कांगड़ा: वन मंत्री राकेश पठानिया ने राकेश पठानिया का कांग्रेस पर एक बड़ा (Rakesh Pathania Comment on Congress) तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पद के लिए कांग्रेस के नेता एक दूसरे को जहर देने को भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में CM पद के इतने उम्मीदवार है (Rakesh Pathania attack congress Party) की एक टीम खड़ी हो सकती है. इसके साथ ही राकेश पठानिया ने मंगलवार को तपोवन में युवा कांग्रेस की रैली को भी पूरी तरह से फ्लॉप शो करार दिया है.
वहीं, विपक्ष द्वारा पर्यटन विभाग की संपत्तियों को बेचने के (Congress allegations on Rakesh Pathania) लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि पर्यटन विभाग की कोई भी संपत्ति सरकार द्वारा बेची नहीं गई है. उन्होंने कहा कि विभाग की संपत्तियों के बेहतर रखरखाव व संचालन की दृष्टि से सरकार द्वारा इन्हें केवल लीज पर देने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि मंडी के कन्वेंशन सेंटर (Convention Center Mandi) को 10 साल, कल्चर सेंटर जंजैहली को 15 साल और कल्चर सेंटर बड़ागांव (मनाली) को 16 साल, जबकि कन्वेंशन सेंटर क्यारीघाट (Convention Center Kyrighat) को 10 साल की अवधि के लिए लीज पर दिया जाना है.
वन मंत्री ने कहा कि फाइनेंसियल बिड के प्रावधान के आधार पर इन सम्पतियों में कन्वेंशन सेंटर मंडी को 25 लाख रुपए, कल्चर सेंटर जंजैहली को 17.52 लाख, कल्चरल सेंटर बड़ागांव (मनाली) को डेढ़ करोड़ वार्षिक राशि के आधार पर लीज पर दिया (Cultural Center Baragaon) जाना है. इसके अतिरिक्त कॉन्सेशन फीस में प्रतिवर्ष पांच प्रतिशत बढ़ोतरी का भी प्रावधान है. उन्होंने कहा कि इन संपत्तियों को लीज पर देने से प्रदेश एक विशेष टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourism in Himachal) के रूप में उभरकर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उभरेगा. जिससे जहां प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. वहीं, प्रदेश की आर्थिकी को भी बल मिलेगा.
वन मंत्री ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष के साथी सदन को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के साथी सदन के संचालन में बार-बार बाधा पहुंचाकर सदन की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहे हैं. वहीं, लोगों के हित में लिए जाने वाले कई महत्वपूर्ण फैसलों में भी रोड़ा अटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के वीवीआईपी का सेब प्यार: सीएम जयराम और मंत्री हैं बागवान, राष्ट्रपति निवास में भी सेब की बहार