ETV Bharat / city

राजन सुशांत ने किया हिमाचल रीजनल अलाइंस दल का गठन, 68 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान - हिमाचल रीजनल अलाइंस दल

भाजपा से बागी हुए पूर्व सांसद राजन सुशांत ने (Former MP Rajan Sushant) भाजपा सरकार और कांग्रेस पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही पार्टियां जनता को हमेशा से गुमराह करती आई है. वहीं, उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रीय दलों ने मिलकर (एचआरए) हिमाचल रीजनल अलाइंस दल बनाया है जो प्रदेश में जनता को एक अच्छी सरकार देगा.

Himachal Regional Alliance team
हिमाचल रीजनल अलाइंस दल का गठन
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 5:20 PM IST

धर्मशाला: धर्मशाला में मंगलवार को हिमाचल जन क्रांति, एनपीएस, नवभारत दल, अखिल भारत हिंदू महासभा, हिमाचल पार्टी हमारी पार्टी, भारत एकता दल, न्यू सबेरा दल, हिमाचल किसान कल्याण संघ, हिमाचल जाट कल्यान संघ, हिमाचल हिन्दू महासभा दलों ने संयुक्त रूप से प्रदेश भाजपा सरकार व कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला. इस दौरान सभी क्षेत्रीय दलों ने मिलकर (एचआरए) हिमाचल रीजनल अलाइंस दल (Himachal Regional Alliance team) बनाया है जो प्रदेश में जनता को एक अच्छी सरकार देगा.

इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा से बागी हुए पूर्व सांसद राजन सुशांत ने (Former MP Rajan Sushant) कहा कि भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है. जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों दल लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 14 लाख बेरोजगार हैं. 4.50 लाख पेंशनर्स, किसान, होटल संचालक, छोटे दुकानदार सभी दुखी हैं. भाजपा की सरकार इतनी क्रूर हो गई है कि कर्मचारियों को प्रताड़ित किया गया और कर्मचारियों पर पानी की तेज बौछार की गई.

उन्होंने सरकार को तानाशाह करार देते हुए कहा कि सरकार के पास शर्म नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश में सीमेंट महंगा है और बाहर सस्ता है. कोरोना काल में सरकार ने दुकानदारों, होटल संचालकों को कोई राहत नहीं दी. ऐसे में अब जनता सब समझ चुकी है और भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का लोगों ने मन बना लिया है. पूर्व सांसद राजन सुशांत ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा की जनता कांग्रेस व भाजपा दोनों पार्टियों से दुखी हो चुकी है. यह दोनों पार्टियां चुनावों में जनता से झूठे वायदे कर उन्हें गुमराह करती आई है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल का विकास रुक चुका है. ऐसे में एचआरए द्वारा (Himachal Regional Alliance team) पूरे प्रदेश में जनसम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा जल्द ही हिमाचल में कांग्रेस व भाजपा के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन होंगे. उन्होंने कहा की प्रदेश का नेतृत्व गलत लोगों के हाथों में चला गया है. इस बात पर आज जनता भी अपनी गलती पर पछता रही है. हिमाचल की नदियों का पानी और बिजली हिमाचल की है, ये पंजाब और हरियाण तय नही करेंगे की इसे कैसे किसको को दिया जाए, इसके लिए बड़ा संघर्ष होगा.

ये भी पढ़ें : फिर उपजा गुरुद्वारा श्री टोका साहिब विवाद, कानूनी रूप से व्यवस्था चलाने को लेकर दिया धरना

धर्मशाला: धर्मशाला में मंगलवार को हिमाचल जन क्रांति, एनपीएस, नवभारत दल, अखिल भारत हिंदू महासभा, हिमाचल पार्टी हमारी पार्टी, भारत एकता दल, न्यू सबेरा दल, हिमाचल किसान कल्याण संघ, हिमाचल जाट कल्यान संघ, हिमाचल हिन्दू महासभा दलों ने संयुक्त रूप से प्रदेश भाजपा सरकार व कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला. इस दौरान सभी क्षेत्रीय दलों ने मिलकर (एचआरए) हिमाचल रीजनल अलाइंस दल (Himachal Regional Alliance team) बनाया है जो प्रदेश में जनता को एक अच्छी सरकार देगा.

इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा से बागी हुए पूर्व सांसद राजन सुशांत ने (Former MP Rajan Sushant) कहा कि भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है. जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों दल लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 14 लाख बेरोजगार हैं. 4.50 लाख पेंशनर्स, किसान, होटल संचालक, छोटे दुकानदार सभी दुखी हैं. भाजपा की सरकार इतनी क्रूर हो गई है कि कर्मचारियों को प्रताड़ित किया गया और कर्मचारियों पर पानी की तेज बौछार की गई.

उन्होंने सरकार को तानाशाह करार देते हुए कहा कि सरकार के पास शर्म नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश में सीमेंट महंगा है और बाहर सस्ता है. कोरोना काल में सरकार ने दुकानदारों, होटल संचालकों को कोई राहत नहीं दी. ऐसे में अब जनता सब समझ चुकी है और भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का लोगों ने मन बना लिया है. पूर्व सांसद राजन सुशांत ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा की जनता कांग्रेस व भाजपा दोनों पार्टियों से दुखी हो चुकी है. यह दोनों पार्टियां चुनावों में जनता से झूठे वायदे कर उन्हें गुमराह करती आई है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल का विकास रुक चुका है. ऐसे में एचआरए द्वारा (Himachal Regional Alliance team) पूरे प्रदेश में जनसम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा जल्द ही हिमाचल में कांग्रेस व भाजपा के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन होंगे. उन्होंने कहा की प्रदेश का नेतृत्व गलत लोगों के हाथों में चला गया है. इस बात पर आज जनता भी अपनी गलती पर पछता रही है. हिमाचल की नदियों का पानी और बिजली हिमाचल की है, ये पंजाब और हरियाण तय नही करेंगे की इसे कैसे किसको को दिया जाए, इसके लिए बड़ा संघर्ष होगा.

ये भी पढ़ें : फिर उपजा गुरुद्वारा श्री टोका साहिब विवाद, कानूनी रूप से व्यवस्था चलाने को लेकर दिया धरना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.