नूरपुर: प्रदेश के प्रवेश द्वार माने जाने वाले उपमंडल में फोरलेन सड़क मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर प्रक्रिया जारी है और नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अगले वर्ष में इसके पहले भाव के टेंडर लगाने व इसका निर्माण कार्य शुरू करवाने की कसरत शुरू कर दी है.
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एनएचएआई ) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पालमपुर अनिल सेन ने नूरपुर में फोरलेन सड़क मार्ग भूमि अधिग्रहण आदि की जानकारी लेने के बाद पत्रकारों को बताया कि उपमंडल नूरपूर व जवाली के पहले भाग का कंडवाल से लेकर सिंहुणी तक के भाग एक का मार्च महीने तक टेंडर लगा कर इसका अप्रैल तक निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र से लगभग 200 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके है जिससे प्रभावित लोगों जमीनों व अन्य स्ट्रक्चर आदि के मुआवजे दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इस फोरलेन सड़क मार्ग के तहत जसूर में ओवरहैड(फ्लाईओवर) ब्रिज बनेगा व बौड़ से लेकर खुशीनगर तक बाईपास बनेगा. वहीं कोटला के निकट से लेकर सिंहुणी तक दो टनल बनेगी ताकि सड़क मार्ग बेहतर बनेगी.
नूरपुर शहर नहीं होगा प्रभावित
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस फोरलेन सड़क मार्ग से कम से कम लोग प्रभावित हो इसी के तहत जसूर में फ्लाई ओवर ब्रिज बनेगा व नूरपुर शहर से पहले बौड़ से खुशीनगर गक बाईपास बनेगा इससे नूरपुर शहर इससे प्रभावित नहीं होगा.
अधिग्रहण को लेकर अधिसूचना जारी करने की तैयारी
उन्होंने कहा कि उपमंडल नूरपुर में लगभग 64 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा जोकि थोड़ी बढ़ सकती है और इससे 11 पटवार वृतों के 31 महालों के लगभग 3781 लोग प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि बची हुई जमीन के अधिग्रहण को लेकर जल्द अधिसूचना जारी होगी व फिर थ्री जी के तहत लोगों को मुआवजा देकर इसका निर्माण कार्य शूरु करवाया जाएगा. इस अवसर पर एसडीएम नूरपुर डॉ. सुरिंद्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में 23 दिसंबर से होंगे व्यापारियों के कोरोना टेस्ट, जानिए कहां कब लिए जाएंगे सैंपल