कांगड़ाः कोरोना वायरस महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है, लेकिन जगह-जगह पर लोग इसका सही से पालन नहीं कर रहे हैं. इसी के चलते प्रशासन ने देहरा में ड्रोन से निगरानी की रखने का फैसला लिया है.
देहरा पुलिस ने ढलियारा से इसकी शुरुआत कर दी है. देहरा क्षेत्र में रोजाना अफवाहें फैल रही हैं कि कोई अनजान लोग रात को गांवों में दिख रहे हैं. पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने की जनता से अपील की है. पुलिस का कहना है की अगर कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो पुलिस को सूचित करें.
इस बारे में एएस आई गुरदेव का कहना है कि अब पूरे इलाके में ड्रोन के जरिये नजर रखी जायेगी और जो लोग अफवाहें फैला रहें हैं वो भी बचें क्योंकि अब इलाके की निगरानी ड्रोन से की जाएगी .इस बारे में ढलियारा पंचायत समिति सदस्य अविनाश सेठी का कहना है कि लोग अफवाहों से बचें और कर्फ्यू के नियमों का पालन करें.