ETV Bharat / city

डमटाल पुलिस ने पकड़ी नशीले कैप्सूल की खेप, तीन युवक व एक युवती गिरफ्तार

बुधवार को डमटाल पुलिस ने गशत के दौरान एक कार में सवार तीन युवकों व एक युवती से भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया. पुलिस को तीन दिन का रिमांड मिला है. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.

arrested four person with heroin
arrested four person with heroin
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:22 PM IST

नूरपुर/कांगड़ाः जिला कांगड़ा में पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को डमटाल पुलिस ने गशत के दौरान एक कार में सवार तीन युवकों व एक युवती को नशे की खेप सहित गिरफ्तार किया है.

इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपूर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया के थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया देर शाम अपनी पुलिस पार्टी सहित भदरोया-कंडवाल रोड पर गश्त पर थे. इस दौरान भदरोया टोल बैरियर के पास पहुंचे तो भदरोया की ओर से एक कार आई. इस कार में तीन युवक और एक युवती बैठे थे.

जब पुलिस ने कार को जांच के लिए रोका तो चालक ने कार को भगाने की कोशिश की. पुलिस को उनकी हरकतों पर शक हुआ. इस पर कार को कब्जे में लिया गया और कार की तलाशी लेने पर कार से 8.38 ग्राम हेरोइन और 1,102 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपी शाहपुर, कांगड़ा और धर्मशाला क्षेत्र से संबंधित हैं. पुलिस ने पकड़ी गई नशे की खेप और कार को कब्जे में लेकर चारों आरोपियों के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज कर लिया हैं.

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया गया है. अब पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी के चारों लोग भदरोया में किस नशे के तस्कर से खेप लेकर आए थे. डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है और इसमें कामयाबी मिल रही है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें.

ये भी पढ़ें- वीरभद्र सिंह की CM जयराम को सलाह, क्षेत्रवाद के झमेले में ना पड़ें मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें- टीबी रिपोर्ट-2020: हिमाचल को तीसरा स्थान, 2025 तक टीबी मुक्त भारत का सपना

नूरपुर/कांगड़ाः जिला कांगड़ा में पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को डमटाल पुलिस ने गशत के दौरान एक कार में सवार तीन युवकों व एक युवती को नशे की खेप सहित गिरफ्तार किया है.

इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपूर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया के थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया देर शाम अपनी पुलिस पार्टी सहित भदरोया-कंडवाल रोड पर गश्त पर थे. इस दौरान भदरोया टोल बैरियर के पास पहुंचे तो भदरोया की ओर से एक कार आई. इस कार में तीन युवक और एक युवती बैठे थे.

जब पुलिस ने कार को जांच के लिए रोका तो चालक ने कार को भगाने की कोशिश की. पुलिस को उनकी हरकतों पर शक हुआ. इस पर कार को कब्जे में लिया गया और कार की तलाशी लेने पर कार से 8.38 ग्राम हेरोइन और 1,102 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपी शाहपुर, कांगड़ा और धर्मशाला क्षेत्र से संबंधित हैं. पुलिस ने पकड़ी गई नशे की खेप और कार को कब्जे में लेकर चारों आरोपियों के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज कर लिया हैं.

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया गया है. अब पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी के चारों लोग भदरोया में किस नशे के तस्कर से खेप लेकर आए थे. डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है और इसमें कामयाबी मिल रही है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें.

ये भी पढ़ें- वीरभद्र सिंह की CM जयराम को सलाह, क्षेत्रवाद के झमेले में ना पड़ें मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें- टीबी रिपोर्ट-2020: हिमाचल को तीसरा स्थान, 2025 तक टीबी मुक्त भारत का सपना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.