धर्मशाला: प्रदेश में 7 और 8 नवंबर को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में पहुंचने वाली हैं. इस इन्वेस्टर्स मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. धर्मशाला में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 4 घंटे तक रुकेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश में यह पहला कार्यक्रम होगा जिसमें वह इतने लंबे समय तक मौजूद रहेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को सुबह 11 बजे करेंगे. बता दें कि इंवेस्टर्स मीट का उद्घाटन सत्र लगभग सवा 2 घंटे चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोपहर के भोजन तक रूकने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी करीब दो बजे दिल्ली लौट सकते हैं.
बता दें कि इनवेस्टर्स मीट के पहले दिन दो समानांतर सत्र चलेंगे. पहला सत्र 2:30 बजे से 4:00 बजे तक और दूसरा सत्र 4:15 से 5:45 तक प्रस्तावित है. वहीं, पहले दिन शाम को देश-विदेश के निवेशकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं, दूसरे दिन 8 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से 12:30 बजे तक समांतर सत्र चलेंगे. दोपहर 1 बजे भोजन होगा जिसके बाद 2:15 से 3:45 बजे तक बिटूजी-जीटूजी मीटिंग होगी और 4:00 बजे से 6:00 बजे तक समापन सत्र चलेगा.