ETV Bharat / city

रोजगार चाहिए तो 6 को आएं ITI शाहपुर, 20 युवाओं को मिलेगा रोजगार - jobs for iti youth kangra

आईटीआई शाहपुर में 6 फरवरी को मोहाली की इकॉन मल्टीफैब कंपनी कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से 20 आईटीआई पास युवाओं का चयन करेगी. इस कैंपस प्लेसमेंट को कैड सेंटर कांगड़ा आयोजित कर रहा है.

Placement drive in ITI Shahpur
आईटीआई शाहपुर में प्लेसमेंट
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 4:16 PM IST

धर्मशाला: आईटीआई शाहपुर में 6 फरवरी को मोहाली की इकॉन मल्टीफैब कंपनी कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से 20 आईटीआई पास युवाओं का चयन करेगी. यह जानकारी देते हुए आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट में शीट मेटल वर्कर, वेल्डर, कारपेंटर और मकैनिक व्यवसायों के आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं.

शनिवार को आईटीआई शाहपुर में कैंपस प्लेसमेंट

आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि यह कैंपस प्लेसमेंट आईटीआई शाहपुर में सुबह साढ़े 9 बजे शुरू की जाएगी. इस कैंपस प्लेसमेंट को कैड सेंटर कांगड़ा आयोजित कर रहा है. कैड सेंटर कांगड़ा के मैनेजर अभिषेक डढवाल ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर इन युवाओं को कंपनी ट्रेनी के तौर पर 8200 रुपये मासिक वेतन देगी.

युवाओं का 3 महीने बाद होगा इंक्रीमेंट

इसके बाद फिर तीन महीने के बाद इन युवाओं के व्यवहार, दक्षता और परफॉर्मेंस के आधार पर इन्हें कंफर्म किया जाएगा. साथ ही इन्हें 500 रुपये से 2000 रुपये तक इंक्रीमेंट के तौर पर दिया जाएगा. इसके अलावा मेडिकल और पीएफ सुविधा भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इन युवाओं को अपने खाने और रहने का प्रबंध खुद करना पड़ेगा.

कंपनी करती इन चीजों का निर्माण

आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि यह कंपनी मॉड्यूलर क्लीन रूम पार्टीशन, मेटल डोर्स, एयर हैंडलिंग यूनिटस, एचवीएसी मॉड्यूलस, एसी डक्टस, एचईपीए फिल्टरज, स्टेनलेस स्टील फार्मा इक्विपमेंट्स, फायर रेटेड एमरजेंसी डोरज, इंडस्ट्रियल डोरज, फ्लश डोरज, क्लीन रूम इक्विपमेंट्स जैसे एलएएफ, लैब कैबिनेट, एयर कर्टेन, स्क्रबर मॉड्यूलर सिंक, स्टेयरॉयल गारमेंट कैबिनेटस, क्रॉस ओवर बेंच, स्टैटिक पास बॉक्स, डायनेमिक पास बॉक्स, एसएस लॉकरज और लैब फर्नीचर का निर्माण करती है.

अभ्यर्थियों के लिए ये दस्तावेज लाने आवश्यक

आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट के समय अभ्यर्थियों को 10वीं और आईटीआई पास होने के प्रमाण पत्र, रिज्यूम, आधार कार्ड, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने साथ लाने होंगे.

ये भी पढ़ें: सेफ नहीं किन्नौर की सड़कों पर सफर, लोगों ने की पैरापिट-क्रैश बैरियर लगाने की मांग

धर्मशाला: आईटीआई शाहपुर में 6 फरवरी को मोहाली की इकॉन मल्टीफैब कंपनी कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से 20 आईटीआई पास युवाओं का चयन करेगी. यह जानकारी देते हुए आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट में शीट मेटल वर्कर, वेल्डर, कारपेंटर और मकैनिक व्यवसायों के आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं.

शनिवार को आईटीआई शाहपुर में कैंपस प्लेसमेंट

आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि यह कैंपस प्लेसमेंट आईटीआई शाहपुर में सुबह साढ़े 9 बजे शुरू की जाएगी. इस कैंपस प्लेसमेंट को कैड सेंटर कांगड़ा आयोजित कर रहा है. कैड सेंटर कांगड़ा के मैनेजर अभिषेक डढवाल ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर इन युवाओं को कंपनी ट्रेनी के तौर पर 8200 रुपये मासिक वेतन देगी.

युवाओं का 3 महीने बाद होगा इंक्रीमेंट

इसके बाद फिर तीन महीने के बाद इन युवाओं के व्यवहार, दक्षता और परफॉर्मेंस के आधार पर इन्हें कंफर्म किया जाएगा. साथ ही इन्हें 500 रुपये से 2000 रुपये तक इंक्रीमेंट के तौर पर दिया जाएगा. इसके अलावा मेडिकल और पीएफ सुविधा भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इन युवाओं को अपने खाने और रहने का प्रबंध खुद करना पड़ेगा.

कंपनी करती इन चीजों का निर्माण

आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि यह कंपनी मॉड्यूलर क्लीन रूम पार्टीशन, मेटल डोर्स, एयर हैंडलिंग यूनिटस, एचवीएसी मॉड्यूलस, एसी डक्टस, एचईपीए फिल्टरज, स्टेनलेस स्टील फार्मा इक्विपमेंट्स, फायर रेटेड एमरजेंसी डोरज, इंडस्ट्रियल डोरज, फ्लश डोरज, क्लीन रूम इक्विपमेंट्स जैसे एलएएफ, लैब कैबिनेट, एयर कर्टेन, स्क्रबर मॉड्यूलर सिंक, स्टेयरॉयल गारमेंट कैबिनेटस, क्रॉस ओवर बेंच, स्टैटिक पास बॉक्स, डायनेमिक पास बॉक्स, एसएस लॉकरज और लैब फर्नीचर का निर्माण करती है.

अभ्यर्थियों के लिए ये दस्तावेज लाने आवश्यक

आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट के समय अभ्यर्थियों को 10वीं और आईटीआई पास होने के प्रमाण पत्र, रिज्यूम, आधार कार्ड, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने साथ लाने होंगे.

ये भी पढ़ें: सेफ नहीं किन्नौर की सड़कों पर सफर, लोगों ने की पैरापिट-क्रैश बैरियर लगाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.