जयसिंहपुर/कांगड़ाः जयसिंहपुर सिविल अस्पताल में खाली चल रहे डॉक्टर व स्टाफ के पदों को भरने को लेकर हिमाचल प्रदेश एससी एसटी कल्याण बोर्ड के सदस्य गिरधारी सिंह धारी शनिवार को ऊना में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल से मिले. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने ऊना में गुरु रविदास पीठ की बैठक में भाग लेने ऊना आए थे .
डॉक्टर के 6 पद खाली
गिरधारी ने बताया कि जयसिंहपुर का सिविल अस्पताल जयसिंहपुर विस क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल है, जो इस क्षेत्र की 30 से ज्यादा पंचायतों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाता है, लेकिन इस स्वास्थ्य संस्थान में डॉक्टर के 8 में से 6 पद खाली चल रहे हैं.
लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानियां
उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है. स्टाफ नर्सों के 10 में से 7 पद रिक्त चल रहे हैं. बाकी पदों की भी यही स्थिति है. गिरधारी ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि डॉक्टर की कमी के चलते यहां तैनात डॉक्टर को 24 घण्टे ड्यूटी देनी पड़ती है. महीने में एक बार थुरल से आकर डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करता है, जिससे महिलाओं को आपात स्थिति में पालमपुर या टांडा जाना पड़ता है .
जल्द खाली पद को भरने का आश्वासन
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने गिरधारी सिंह धारी को आश्वासन दिया कि जयसिंहपुर सिविल अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ के रिक्त पदों पर जल्द तैनाती की जाएगी.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 6.5 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी