ETV Bharat / city

परौर में कोविड मरीजों का तनाव दूर करेंगे भजन और प्रवचन, मरीजों को मिल रही ये सुविधाएं - परौर कोविड सेंटर

कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल परौर में मरीजों में संक्रमण से उत्पन्न होने वाले मानसिक तनाव को कम करने के लिए उपचार के साथ-साथ प्रवचन और भजन भी सुनाए जा रहे हैं. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि इस मेकशिफ्ट कोविड हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पंद्रह दिन में पूरा किया गया है. साथ ही रोगियों को हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए सार्थक कदम उठाए गए हैं.

कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल परौर
कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल परौर
author img

By

Published : May 26, 2021, 4:21 PM IST

कांगड़ाः राज्य के सबसे बड़े कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल परौर में मरीजों में संक्रमण से उत्पन्न होने वाले मानसिक तनाव को कम करने के लिए उपचार के साथ-साथ प्रवचन और भजन भी सुनाए जा रहे हैं. हर वार्ड में दो-दो एलईडी टीवी के साथ प्रवचन और भजन सुनने के लिये म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है.

24 मई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आनलाइन परौर में कोविड मेकशिफ्ट हास्पीटल का लोकार्पण किया. 25 मई को इस अस्पताल में नौ संक्रमित रोगियों की उपचार के लिए भर्ती किया गया है. प्रारंभिक तौर पर यहां पर ऑक्सीजन सहित 256 बेड की व्यवस्था रोगियों के लिए की गई है.

मरीजों को मेकशिफ्ट कोविड हॉस्पिटल में मिल रही ये सुविधाएं

मरीजों के लिये हर वार्ड में ही गर्म और ठंडे पानी की उपलब्धता के लिये वाटर डिस्पेंसर, प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी की सुविधा, इंटरकॉम टेलीफोन सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है. राधा स्वामी सत्संग के सेवकों की ओर से मरीजों और स्टाफ के लिए शुद्ध घी में तैयार भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. तीमारदारों के ठहरने के भी संस्थान में ही स्थान निर्धारित किया है. पूरे संस्थान को वाई-फाई सुविधा से जोड़ा गया है.

लोगों के बेहतर उपचार के लिये चिकित्सक रातदिन कार्यरत

मरीजों की जानकारी के लिए यहां कंट्रोल रूम स्थापित है, जहां लोग टेलीफोन से जानकारी हासिल कर रहे हैं. यहां लोगों के बेहतर उपचार के लिये चिकित्सक, नर्सें और अन्य स्टाफ रात दिन कार्यरत है. वार्डों की सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन करने के लिए स्टाफ नियुक्त किया गया है.

आठ विशेषज्ञ चिकित्सक, 60 नर्सें और पैरामेडिकल स्टाफ भी नियुक्त

संस्थान में सुरक्षा के मध्यनजर सीसीटीवी कैमरों के अलावा सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. संस्थान में ही चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ के आराम के लिये हर रेस्ट रूम बनाये गए हैं. मेकशिफ्ट कोविड हॉस्पिटल परौर में आठ विशेषज्ञ चिकित्सक, 60 नर्से और 60 ही वार्ड के साथ अन्य पैरामेडिकल स्टाफ भी नियुक्त किया गया है.

मेकशिफ्ट कोविड हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पंद्रह दिन में पूरा किया गया

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि इस मेकशिफ्ट कोविड हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पंद्रह दिन में पूरा किया गया है. साथ रोगियों को हरसंभव सुविधा प्रदान करने के लिए सार्थक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी राधा स्वामी सत्संग परौर के परिसर को कोविड केयर सेंटर के रूप में उपयोग किया गया था.

एक हजार बेड की ओर हो सकती है व्यवस्था

उन्होंने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होती हैं तो यहां पर एक हजार बेड की व्यवस्था और की जा सकती है. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि यहां सभी स्वास्थ्य मानकों की प्रतिपूर्ति के साथ रिकॉर्ड समय में इस अस्पताल में उपचार आरम्भ हुआ. यहां सभी बिस्तरों पर पाइप लाइन से ऑक्सीजन उपलब्ध है, इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः सावधान ! सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपलोड करना पड़ सकता है भारी

कांगड़ाः राज्य के सबसे बड़े कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल परौर में मरीजों में संक्रमण से उत्पन्न होने वाले मानसिक तनाव को कम करने के लिए उपचार के साथ-साथ प्रवचन और भजन भी सुनाए जा रहे हैं. हर वार्ड में दो-दो एलईडी टीवी के साथ प्रवचन और भजन सुनने के लिये म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है.

24 मई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आनलाइन परौर में कोविड मेकशिफ्ट हास्पीटल का लोकार्पण किया. 25 मई को इस अस्पताल में नौ संक्रमित रोगियों की उपचार के लिए भर्ती किया गया है. प्रारंभिक तौर पर यहां पर ऑक्सीजन सहित 256 बेड की व्यवस्था रोगियों के लिए की गई है.

मरीजों को मेकशिफ्ट कोविड हॉस्पिटल में मिल रही ये सुविधाएं

मरीजों के लिये हर वार्ड में ही गर्म और ठंडे पानी की उपलब्धता के लिये वाटर डिस्पेंसर, प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी की सुविधा, इंटरकॉम टेलीफोन सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है. राधा स्वामी सत्संग के सेवकों की ओर से मरीजों और स्टाफ के लिए शुद्ध घी में तैयार भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. तीमारदारों के ठहरने के भी संस्थान में ही स्थान निर्धारित किया है. पूरे संस्थान को वाई-फाई सुविधा से जोड़ा गया है.

लोगों के बेहतर उपचार के लिये चिकित्सक रातदिन कार्यरत

मरीजों की जानकारी के लिए यहां कंट्रोल रूम स्थापित है, जहां लोग टेलीफोन से जानकारी हासिल कर रहे हैं. यहां लोगों के बेहतर उपचार के लिये चिकित्सक, नर्सें और अन्य स्टाफ रात दिन कार्यरत है. वार्डों की सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन करने के लिए स्टाफ नियुक्त किया गया है.

आठ विशेषज्ञ चिकित्सक, 60 नर्सें और पैरामेडिकल स्टाफ भी नियुक्त

संस्थान में सुरक्षा के मध्यनजर सीसीटीवी कैमरों के अलावा सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. संस्थान में ही चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ के आराम के लिये हर रेस्ट रूम बनाये गए हैं. मेकशिफ्ट कोविड हॉस्पिटल परौर में आठ विशेषज्ञ चिकित्सक, 60 नर्से और 60 ही वार्ड के साथ अन्य पैरामेडिकल स्टाफ भी नियुक्त किया गया है.

मेकशिफ्ट कोविड हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पंद्रह दिन में पूरा किया गया

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि इस मेकशिफ्ट कोविड हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पंद्रह दिन में पूरा किया गया है. साथ रोगियों को हरसंभव सुविधा प्रदान करने के लिए सार्थक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी राधा स्वामी सत्संग परौर के परिसर को कोविड केयर सेंटर के रूप में उपयोग किया गया था.

एक हजार बेड की ओर हो सकती है व्यवस्था

उन्होंने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होती हैं तो यहां पर एक हजार बेड की व्यवस्था और की जा सकती है. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि यहां सभी स्वास्थ्य मानकों की प्रतिपूर्ति के साथ रिकॉर्ड समय में इस अस्पताल में उपचार आरम्भ हुआ. यहां सभी बिस्तरों पर पाइप लाइन से ऑक्सीजन उपलब्ध है, इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः सावधान ! सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपलोड करना पड़ सकता है भारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.