धर्मशाला: देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. एहतियात के तौर में हिमाचल में कर्फ्य लगाया गया है. लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरूआत होते ही कुछ क्षेत्रों में छूट के दायरे को भी बढ़ा दिया है. वहीं, जिला कांगड़ा में अस्पतालों के अंदर ओपीडी सेवाएं भी शुरू कर दी गई है, ताकि अस्पतालों में आने वाले लोग अपना उपचार करवा सके. वहीं, धर्मशाला जोनल अस्पताल की बात की जाए तो ओपीडी सेवाएं शुरू होते ही लोगों ने आना शुरू कर दिया है. कोरोना के डर से लोग ओपीडी में पहले के मुकाबले कम देखे गए. लोग अपना इलाज करवाने ओपीडी तो पहुंचे लेकिन पहले के मुकाबले कम संख्या में आए थे.
धर्मशाला के एमएस डॉ. दिनेश महाजन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अस्पताल में ओपीडी सेवाएं मंगलवार से शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में हर जगह लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है. को अस्पताल में लोगों में भीड़ तो नहीं थी लेकिन ओपीडी में लोग आए थे.
तमाम ओपीडी शुरू होने को लेकर डॉ. दिनेश महाजन ने कहा कि डॉक्टरों की कोविड अस्पताल में डयूटी लगी है. प्रदेश में जैसे ही डॉक्टर उपलब्ध होंगे अन्य ओपीडी भी जल्द शुरू की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग कर्मी दिन रात दौरा कर रहे हैं. डॉक्टर्स की व्यवस्तता को लेकर उन्होंने कहा कि डॉक्टर मेहनत से काम कर रहे हैं. वह दिन रात एक कर अपनी डयूटी कर रहे हैं. सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सुनिश्चित किया जाए.
ये भी पढ़ें: जल्द कोरोना मुक्त होगा प्रदेश, PM मोदी ने हिमाचल मॉडल को सराहा: सुरेश कश्यप