बैजनाथ/कांगड़ाः कोरोना के रोजाना बढ़ रहे मामलों और महामारी से बचने के लिए एनएसएस वॉलंटियर्स ने बुधवार को जिला कांगड़ा के बैजनाथ में लोगों को जागरूक किया. इस दौरान एनएसएस जिला कोऑर्डिनेटर शशि पर राणा की अगुवाई में बैजनाथ के चोबीन चौक में जागरुकता रैली का आयोजन भी किया गया.
इस जागरूकता रैली के दौरान कार्यक्रम अधिकारी रजनीश अवस्थी, प्यार चंद और एनएसएस वॉलंटियर ने चोबीन चौक में सभी लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया. साथ ही मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने और भीड़ से बचने का संदेश दिया. उन्होंने इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को पैम्फलेट बांट कर जागरूक किया और मास्क भी बांटे.
जिला एनएसएस कोऑर्डिनेटर शशि पाल राणा ने बताया कि एनएसएस वॉलंटियर्स ने कोरोना काल में करोना वारियर्स की भूमिका निभाकर एक मिसाल पेश की है. समय-समय पर जागरूकता रैलियां निकालकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए किया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि जो लोग बाजारों में बेवजह बिना मास्क के घूम रहे हैं, उन पर सख्ती की जाए.
गौरतलब है कि एनएसएस जिला कोऑर्डिनेटर व स्कूल प्रवक्ता शशि पाल राणा कोरोना के दौरान रोजाना कोरोना पीड़ितों को आइसोलेशन व क्वारंटाइ नसेंटर में जाकर खाना और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाते रहे हैं. उनकी इस भूमिका के लिए क्षेत्र के लोगों ने उनके कदम को सराहनीय बताया है. जिला प्रशासन ने उन्हें सम्मानित भी किया है. उन्होंने बताया कि वे भविष्य में भी ऐसे कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- पहले BJP में चल रहे घमासान को रोके प्रभारी, खुले मंच पर लड़ रहे सीएम-केंद्रीय मंत्री: राठौर