ETV Bharat / city

कांग्रेस ने महिलाओं को दी आर्थिक सहायता की गारंटी, हर महीने बैंक खाते में आएंगे 1500: नेटा डिसूजा

धर्मशाला में प्रेस वार्ता कर राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने (Netta DSouza In Dharamshala) कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को आर्थिक सहायता की (congress 10 Guarantees in Himachal) गारंटी दी है. इस गारंटी के तहत कांग्रेस की सरकार बनने पर हर माह की पहली तारीख को महिलाओं के बैंक खाते में 1500 रुपए आएंगे.

Netta DSouza In Dharamshala
नेटा डिसूजा
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 5:23 PM IST

कांगड़ा: कांग्रेस हिमाचल में महिलाओं को हर माह 1500 रुपए की आर्थिक सहायता सुनिश्चित करेगी. यह बात राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि (Netta DSouza In Dharamshala) कांग्रेस ने महिलाओं को हर माह 1500 रुपए की आर्थिक सहायता की गारंटी दी है. उन्होंने इस मौके पर एक फार्म भी मीडिया के समक्ष जारी किया किया, जिसे हिमाचल में महिलाओं को दिया जा रहा है.

महिलाएं इस फार्म में दिए कोड को मोबाइल से स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगी, इस तरह कांग्रेस की यह गारंटी उनके पास चली जाएगी और इसका रिकार्ड भी रहेगा. इस गारंटी के तहत (congress 10 Guarantees in Himachal) कांग्रेस की सरकार बनने पर हर माह की पहली तारीख को महिलाओं के बैंक खाते में 1500 रुपए आएंगे. राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को सशक्त करने की बात कही थी, लेकिन हालात यह है कि आम महिला तो दूर, राज्य की एक महिला आईएएस अधिकारी भी अपने अधिकारों के लिए लड़ रही है.

नेटा डिसूजा

सीनियर आईएएस अधिकारी निशा सिंह यह कहने को मजबूर हो गई कि यहां महिलाओं के साथ भेदभाव हो रहा है. महिलाओं की सुनवाई नहीं है. सरकार में महिला आईएएस अधिकारी की भी सुनी नहीं जा रही है. गुड गर्वनेंस का दावा किया जा रहा है, लेकिन गुड गर्वनेंस के हालात यह है कि एक महिला आईएएस सरकार और प्रशासन से सवाल उठाती हैं और मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत करती हैं. लेकिन मुख्यमंत्री कार्रवाई और जवाब की बजाए मुंह मोड़ देते हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने (Netta DSouza target hp gorvenment) उज्जवला गैस योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर तो दे दिए, लेकिन सिलेंडर इतने महंगे कर दिए गए कि आज सिलेंडर 1100 रुपए से भी पार जा चुका है. महिलाएं मंडी के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री को अपने गैस सिलेंडर वापस करेंगी ताकि मोदी सरकार या तो इन सिलेंडरों को वापस ले या सिलेंडर के दाम कम करे. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस सभी 68 क्षेत्रों में सम्मेलन कर जयराम सरकार को घेरेगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल की महिलाएं भोली जरूर हैं, लेकिन वे जागरुक हैं.

ये भी पढ़ें: एनपीएस कर्मियों से मिलने पहुंचे विक्रमादित्य सिंह, सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन बहाल करने का दिया आश्वासन

कांगड़ा: कांग्रेस हिमाचल में महिलाओं को हर माह 1500 रुपए की आर्थिक सहायता सुनिश्चित करेगी. यह बात राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि (Netta DSouza In Dharamshala) कांग्रेस ने महिलाओं को हर माह 1500 रुपए की आर्थिक सहायता की गारंटी दी है. उन्होंने इस मौके पर एक फार्म भी मीडिया के समक्ष जारी किया किया, जिसे हिमाचल में महिलाओं को दिया जा रहा है.

महिलाएं इस फार्म में दिए कोड को मोबाइल से स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगी, इस तरह कांग्रेस की यह गारंटी उनके पास चली जाएगी और इसका रिकार्ड भी रहेगा. इस गारंटी के तहत (congress 10 Guarantees in Himachal) कांग्रेस की सरकार बनने पर हर माह की पहली तारीख को महिलाओं के बैंक खाते में 1500 रुपए आएंगे. राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को सशक्त करने की बात कही थी, लेकिन हालात यह है कि आम महिला तो दूर, राज्य की एक महिला आईएएस अधिकारी भी अपने अधिकारों के लिए लड़ रही है.

नेटा डिसूजा

सीनियर आईएएस अधिकारी निशा सिंह यह कहने को मजबूर हो गई कि यहां महिलाओं के साथ भेदभाव हो रहा है. महिलाओं की सुनवाई नहीं है. सरकार में महिला आईएएस अधिकारी की भी सुनी नहीं जा रही है. गुड गर्वनेंस का दावा किया जा रहा है, लेकिन गुड गर्वनेंस के हालात यह है कि एक महिला आईएएस सरकार और प्रशासन से सवाल उठाती हैं और मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत करती हैं. लेकिन मुख्यमंत्री कार्रवाई और जवाब की बजाए मुंह मोड़ देते हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने (Netta DSouza target hp gorvenment) उज्जवला गैस योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर तो दे दिए, लेकिन सिलेंडर इतने महंगे कर दिए गए कि आज सिलेंडर 1100 रुपए से भी पार जा चुका है. महिलाएं मंडी के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री को अपने गैस सिलेंडर वापस करेंगी ताकि मोदी सरकार या तो इन सिलेंडरों को वापस ले या सिलेंडर के दाम कम करे. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस सभी 68 क्षेत्रों में सम्मेलन कर जयराम सरकार को घेरेगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल की महिलाएं भोली जरूर हैं, लेकिन वे जागरुक हैं.

ये भी पढ़ें: एनपीएस कर्मियों से मिलने पहुंचे विक्रमादित्य सिंह, सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन बहाल करने का दिया आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.