धर्मशाला: पुलवामा हमले के ठीक 13वें दिन भारत ने पाकिस्तान से जवानों की शहादत का बदला ले लिया है. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया है. भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में तीन सौ से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी के मारे जाने की संभावना है.
भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई की देश भर में जमकर तारीफ हो रही है. वहीं, कांगड़ा से बीजेपी सांसद शांता कुमार ने भी वायुसेना की कार्रवाई की जमकर तारीफ की है और पाकिस्तान को नसीहत भी दी है. शांता कुमार ने कहा कि पाकिस्तान हमारे आगे टिक नहीं सकता है.
सांसद शांता कुमार ने कहा कि पाकिस्तान आज भुखमरी और भिखारी की स्थिति में आ चुका है लेकिन दूसरी तरफ आंतकवाद के रास्ते पर चला हुआ है. भारत ने कई बार दोस्ती का हाथ बढ़ाया लेकिन पाकिस्तान से हमेशा धोखा ही मिला है.
शांता कुमार ने कहा कि खुशी तो उस दिन होगी जब पाकिस्तान को सद्बुद्धि मिलेगी. मैं दुनिया के सभी देशों से मांग करता हूं कि पाकिस्तान को थोड़ी सद्बुद्धि दे.