ETV Bharat / city

धर्मशाला उपचुनाव के प्रचार में सांसद किशन कपूर का दर्द-ए-बयां, बोले- कुछ लोग मेरे खिलाफ कर रहे दुष्प्रचार

धर्मशाला उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया के समर्थन में पूर्व सौनिकों के साथ सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सांसद किशन कपूर ने कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार  किया जा रहा है.

MP Kishan Kapoor
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 5:40 PM IST

धर्मशालाः उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शाोर से जारी हैं. इसी को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की बैठकों और सभाएं की जा रही हैं. इसी क्रम में धर्मशाला उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया के समर्थन में पूर्व सौनिकों के साथ सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में सांसद किशन कपूर भी विशेष रूप से शिरकत की. वहीं, भाजपा पार्टी प्रत्याशी विशाल नैहरिया भी मौजूद रहे. इस दौरान अपने संबोधन में सांसद किशन कपूर ने कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. कार्यक्रम में अपने मन की पीड़ा को बयां करते हुए सांसद ने कहा कि कुछ लोग लिख रहे हैं कि बड़े नेता, जब दूसरों को टिकट मिलने पर बीमार पड़ जाते हैं, उन्होंने कहा कि वह बीमार हैं. उनके विरोध में निराधार बातें की जा रही हैं.

वीडियो.

कपूर ने कहा कि जो विकास मैंने बतौर अपने कार्यकाल में करवाया है, उस विकास की कोई सीमा नहीं है. कपूर ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने जनहित को रखा है. सांसद निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 28 करोड़ धर्मशाला के लिए स्वीकृत करवाया. धर्मशाला के विकास सांसद ने अपनी प्राथमिकता बताया.

वहीं, भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने कहा कि उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं और जनता में भारी उत्साह है. गांवों में निरंतर बैठकों का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि सांसद अस्वस्थ होने के बावजूद कार्यक्रम में आए. इस पर उन्होंने सांसद का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सांसद बीमार होने के बावजूद उपचुनाव में पार्टी की सेवा में लगे हुए हैं. प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा भारी मत से अपनी जीत दर्ज करवाएगी.

ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा पहुंचे हिमाचल, CM जयराम ठाकुर भी साथ

धर्मशालाः उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शाोर से जारी हैं. इसी को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की बैठकों और सभाएं की जा रही हैं. इसी क्रम में धर्मशाला उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया के समर्थन में पूर्व सौनिकों के साथ सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में सांसद किशन कपूर भी विशेष रूप से शिरकत की. वहीं, भाजपा पार्टी प्रत्याशी विशाल नैहरिया भी मौजूद रहे. इस दौरान अपने संबोधन में सांसद किशन कपूर ने कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. कार्यक्रम में अपने मन की पीड़ा को बयां करते हुए सांसद ने कहा कि कुछ लोग लिख रहे हैं कि बड़े नेता, जब दूसरों को टिकट मिलने पर बीमार पड़ जाते हैं, उन्होंने कहा कि वह बीमार हैं. उनके विरोध में निराधार बातें की जा रही हैं.

वीडियो.

कपूर ने कहा कि जो विकास मैंने बतौर अपने कार्यकाल में करवाया है, उस विकास की कोई सीमा नहीं है. कपूर ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने जनहित को रखा है. सांसद निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 28 करोड़ धर्मशाला के लिए स्वीकृत करवाया. धर्मशाला के विकास सांसद ने अपनी प्राथमिकता बताया.

वहीं, भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने कहा कि उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं और जनता में भारी उत्साह है. गांवों में निरंतर बैठकों का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि सांसद अस्वस्थ होने के बावजूद कार्यक्रम में आए. इस पर उन्होंने सांसद का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सांसद बीमार होने के बावजूद उपचुनाव में पार्टी की सेवा में लगे हुए हैं. प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा भारी मत से अपनी जीत दर्ज करवाएगी.

ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा पहुंचे हिमाचल, CM जयराम ठाकुर भी साथ

Intro: धर्मशाला- धर्मशाला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया के समर्थन में आज पूर्व सैनिकों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद किशन कपूर भी विशेष रूप से पहुंचे थे, वहीं पार्टी प्रत्याशी विशाल नैहरिया भी मौजूद रहे। इस दौरान अपने संबोधन में सांसद किशन कपूर के मन की पीड़ा छलक गई। कपूर ने कहा कि मैं बीमार हूं, यहां बड़ी मुश्किल से खड़ा हूं। कार्यक्रम में अपने मन की पीड़ा को बयां करते हुए सांसद ने कहा कि कुछ लोग लिख रहे हैं कि बड़े नेता, जब दूसरों को टिकट मिलता है तो बीमार पड़ जाते हैं, मेरे खिलाफ दुष्प्रचार हो रहा है, इस किस्म की बातें की जा रही हैं। कपूर ने कहा कि जो विकास मैंने बतौर अपने कार्यकाल में करवाया है, उस विकास की कोई सीमा नहीं है। मुझे वायरल हो गया है, उससे काफी वीकनेस हो गई है। मैं अपने मन की पीड़ा बता रहा हू।






Body:वही कपूर ने कहा कि ईमानदारी मेरा शुरू से मूलमंत्र रहा है और ईमानदारी से जीत के चलते ही मैं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र संसद पहुंचा हूं। जनहित के लिए मैंने कभी चुनाव को नहीं देखा। धर्मशाला में सड़कों का जाल बिछाया, विकास में कमी नहीं आने दी। सांसद निर्वाचित होने उपरांत मैंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 28 करोड़ धर्मशाला के लिए स्वीकृत करवाया। धर्मशाला का विकास मेरी प्राथमिकता रही है। 


Conclusion:वही भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह है, निरंतर बैठकों का दौर जारी गांवों में। सांसद अस्वस्थ होने के बावजूद कार्यक्रम में आए, मैं उनका धन्यवाद करता हूं। बीमारी के बावजूद सांसद कार्यकर्ताओं से जुड़े हैं, पल-पल की खबर ले रहे हैं कि उपचुनाव ठीक चल रहा है या नहीं। सांसद बीमार होने के बावजूद उपचुनाव में पार्टी की सेवा में लगे हुए हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.