ETV Bharat / city

धर्मशाला में सरस मेले का शुभारंभ, सांसद किशन कपूर बोले- अब महिलाओं की आर्थिकी होगी मजबूत

सांसद किशन कपूर (MP Kishan Kapoor at Saras Fair) ने सोमवार को धर्मशाला के पुलिस मैदान में सरस मेले का शुभारंभ किया. देश के कुछ राज्यों सहित हिमाचल के विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूह इस मेले में आये हुए हैं. मेले में लगभग 100 स्टॉल लगाए गए हैं. इस मौके पर सांसद किशन कपूर ने कहा कि हिमाचल की महिलाओं द्वारा जो उत्पादक बनाए जाते थे, उन्हें मार्केट नहीं मिलती थी. अब इस मेले के माध्यम से उन्हें अपनी वस्तु को बेचने के लिए एक बाजार उपलब्ध हुआ है.

Saras Fair started in Police Ground of Dharamshala
धर्मशाला में सरस मेले का शुभारंभ
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 4:08 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर (MP Kishan Kapoor at Saras Fair) ने सोमवार को धर्मशाला के पुलिस मैदान में सरस मेले का शुभारंभ किया. वहीं, ग्रामीण विकास विभाग की ओर से लगाया गया यह मेला 21 मार्च से लेकर 30 मार्च तक चलेगा. सरस मेले में देश के विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूह अपने-अपने उत्पादों के साथ शामिल हुए हैं.

सरस मेले में मुख्य तौर पर स्वयं सहायता समूहों (Saras Fair started in Police Ground of Dharamshala) द्वारा तैयार बैंबू आर्ट, बंगाली साड़ी, चितकारी सूट, पेंटिंग, कारपेट, अचार, चटनी, आयुर्वेदिक वस्तुएं, हाथों से बने गहने, हिमाचली शहद, चम्बा के आचार, वस्त्र, मसाले, तेल, महाराष्ट्र के उत्पादक, बच्चों के खिलौने और विभिन्न प्रदेशों के उत्कृष्ट हैंडीक्राफ्ट को बिक्री के लिए रख गए हैं.

धर्मशाला में सरस मेले का शुभारंभ

देश के कुछ राज्यों सहित हिमाचल के विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूह इस मेले में आये हुए हैं. मेले में लगभग सौ के करीब स्टॉल लगाए गए हैं. इस खास मौके पर सांसद किशन कपूर ने कहा कि हिमाचल की महिलाओं द्वारा जो उत्पादक बनाए जाते थे, उन्हें मार्केट नहीं मिलती थी. अब इस मेले के माध्यम से उन्हें अपनी वस्तु को बेचने के लिए एक बाजार उपलब्ध हुआ है. साथ में उनके द्वारा तैयार किए उत्पादकों के बारे में जनता को भी पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इन महिलाओं की आर्थिकी भी मजबूत होगी. प्रथम महिला सशक्तिकरण भी होगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर काम करने वाले उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को उचित मंच प्रदान करने के लिए इस प्रकार के मेलों का आयोजन किया जा रहा है.

इस दौरान कांगड़ा के डीसी निपुण जिंदल ने कहा कि महिला उत्थान के लिए जो योजनाएं विभिन्न विभागों द्वारा चलती है. उनके बारे में भी इस मेले में लोगों को जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि योजनाओं को लेकर मेले में सभी विभागों के अधिकारी अपनी एक्टिविटी भी रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मेले के आयोजन से स्वयं सहायता समूह को काफी लाभ मिलेगा और उनके सामान की भी पहचान मिलेगी. इसके साथ ही उपायुक्त ने बताया कि इस सरस मेले में 27 मार्च से शाम को स्थानीय लोगों के लिए सांस्कृतिक सांध्य का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिमाचल सहित बाहरी राज्यों से भी कलाकार आकर अपनी प्रस्तुति देंगे.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सिकंदर ने भरा नामांकन, सीएम जयराम व प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद

धर्मशाला: कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर (MP Kishan Kapoor at Saras Fair) ने सोमवार को धर्मशाला के पुलिस मैदान में सरस मेले का शुभारंभ किया. वहीं, ग्रामीण विकास विभाग की ओर से लगाया गया यह मेला 21 मार्च से लेकर 30 मार्च तक चलेगा. सरस मेले में देश के विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूह अपने-अपने उत्पादों के साथ शामिल हुए हैं.

सरस मेले में मुख्य तौर पर स्वयं सहायता समूहों (Saras Fair started in Police Ground of Dharamshala) द्वारा तैयार बैंबू आर्ट, बंगाली साड़ी, चितकारी सूट, पेंटिंग, कारपेट, अचार, चटनी, आयुर्वेदिक वस्तुएं, हाथों से बने गहने, हिमाचली शहद, चम्बा के आचार, वस्त्र, मसाले, तेल, महाराष्ट्र के उत्पादक, बच्चों के खिलौने और विभिन्न प्रदेशों के उत्कृष्ट हैंडीक्राफ्ट को बिक्री के लिए रख गए हैं.

धर्मशाला में सरस मेले का शुभारंभ

देश के कुछ राज्यों सहित हिमाचल के विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूह इस मेले में आये हुए हैं. मेले में लगभग सौ के करीब स्टॉल लगाए गए हैं. इस खास मौके पर सांसद किशन कपूर ने कहा कि हिमाचल की महिलाओं द्वारा जो उत्पादक बनाए जाते थे, उन्हें मार्केट नहीं मिलती थी. अब इस मेले के माध्यम से उन्हें अपनी वस्तु को बेचने के लिए एक बाजार उपलब्ध हुआ है. साथ में उनके द्वारा तैयार किए उत्पादकों के बारे में जनता को भी पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इन महिलाओं की आर्थिकी भी मजबूत होगी. प्रथम महिला सशक्तिकरण भी होगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर काम करने वाले उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को उचित मंच प्रदान करने के लिए इस प्रकार के मेलों का आयोजन किया जा रहा है.

इस दौरान कांगड़ा के डीसी निपुण जिंदल ने कहा कि महिला उत्थान के लिए जो योजनाएं विभिन्न विभागों द्वारा चलती है. उनके बारे में भी इस मेले में लोगों को जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि योजनाओं को लेकर मेले में सभी विभागों के अधिकारी अपनी एक्टिविटी भी रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मेले के आयोजन से स्वयं सहायता समूह को काफी लाभ मिलेगा और उनके सामान की भी पहचान मिलेगी. इसके साथ ही उपायुक्त ने बताया कि इस सरस मेले में 27 मार्च से शाम को स्थानीय लोगों के लिए सांस्कृतिक सांध्य का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिमाचल सहित बाहरी राज्यों से भी कलाकार आकर अपनी प्रस्तुति देंगे.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सिकंदर ने भरा नामांकन, सीएम जयराम व प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.