धर्मशालाः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को दिल्ली से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से धर्मशाला में जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी की समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने आत्म निर्भर योजना के तहत कृषि और बागबानी विभाग के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि खाली पड़ी कृषि योग्य भूमि का ब्यौरा भी तैयार किया जाए ताकि इस जमीन पर कांट्रेक्ट फार्मिंग या अन्य माध्यमों से नगदी फसलें, सब्जियां उगाने के लिए उपयोग किया जा सके. इससे किसानों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा और कृषि उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी.
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी नियमित तौर पर फील्ड में जाकर किसानों की समस्याओं को हल करें. फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र किसान लाभांवित हो सकें.
अनुराग ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान और हिम केयर योजना के लाभ बारे भी विस्तार से जानकारी प्रदान की जाए ताकि किसी भी गरीब और निर्धन व्यक्ति को उपचार से वंचित नहीं रहना पड़े.
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि कांगड़ा जिला के गांवों को सड़क सुविधा के साथ जोड़ने के लिए भी उचित कदम उठाए जाए. बैठक में महिला एवं बाल विकास की विभिन्न्न योजनाओं, पोषण अभियान, गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई.
इस अवसर पर सांसद किशन कपूर ने कहा कि केंद्र प्रायोजित स्कीमों की नियमित तौर पर समीक्षा की जाए और विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और निर्माण कार्यों को समयबद्व पूरा करने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएं.
ये भी पढ़ें- अनुबंधित चिकित्सकों ने वेतन कटौती पर जताया विरोध, सरकार से की फैसला वापस लेने की अपील
ये भी पढ़ें- डॉ. परमार की 114वीं जयंती पर पीटरहॉफ में कार्यक्रम, CM सहित विपक्ष ने दी श्रद्धांजलि