धर्मशाला: स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने पिछले दिन आर्ट्स और मेडिकल टेट की परीक्षा का आयोजन करवाया था. बोर्ड के पास अब कुछ छात्रों ने मेडकिल टेट के प्रश्न पत्र में त्रुटियां होने की शिकायत की गई.
बता दें कि आर्ट्स टेट के लिए 22828 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसके लिए 96 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे. साथ ही मेडीकल टेट की परीक्षा के लिए 6058 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसके लिए 45 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे.
स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि मेडिकल टेट के पेपर में परीक्षार्थियों ने गलतियां होने की शिकायत की है. उन्होंने छात्रों से कहा कि प्रश्न पत्र में जो गलतियां थी उनकी जानकारी दी जाए. जिसके बाद नियमानुसार संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.