ETV Bharat / city

नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ राकेश पठानिया ने की बैठक, दिए ये निर्देश

वन मंत्री राकेश पठानिया ने आज नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों के साथ बैठक की है. इसी बीच उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए हैं.

Rakesh Pathania and newly elected members
राकेश पठानिया और नवनिर्वाचित सदस्य
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 8:31 PM IST

धर्मशाला: वन मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. इसी बीच उन्होंने कहा कि जिला में पंचायती राज चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है. ऐसे में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्य की ताजपोशी तय है.

भाजपा समर्थित 38 जिला परिषद सदस्यों ने जीत हासिल की

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कांगड़ा में भाजपा समर्थित 38 जिला परिषद सदस्यों ने जीत हासिल की है. उन्होंने सभी जिला परिषद सदस्यों को बधाई देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में मेहनत व ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए कृतसंकल्प है और गरीब लोगों के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम और योजनाएं प्रदेश सरकार की ओर कार्यान्वित की जा रही हैं. जिसकी बदौलत ही पंचायती राज चुनाव में लोगों ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन दिया है.

क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपये किए जारी

राकेश पठानिया ने 14वें वित्तायोग द्वारा वर्ष 2018-19 और 2019-20 में 850 करोड़ रुपये दिए है. साथ ही 15वें वित्तायोग की सिफारिश पर 214 करोड़ रूपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को प्रदान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में ई-पंचायत परियोजना लागू की गई है, जिसके तहत सभी योजनाओं का लेखा-जोखा सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार किया जा रहा है, ताकि पंचायतों की कार्य कुशलता व पारदर्शिता बढ़ सके. पंचायत घरों में लोक सेवा केंद्रों के निर्माण के लिए भी चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें: 20 हजार से 1 लाख तक के बिजली बिल देख उपभोक्ताओं के उडे़ होश, गुस्साए लोगों ने दिया अल्टीमेटम

धर्मशाला: वन मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. इसी बीच उन्होंने कहा कि जिला में पंचायती राज चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है. ऐसे में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्य की ताजपोशी तय है.

भाजपा समर्थित 38 जिला परिषद सदस्यों ने जीत हासिल की

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कांगड़ा में भाजपा समर्थित 38 जिला परिषद सदस्यों ने जीत हासिल की है. उन्होंने सभी जिला परिषद सदस्यों को बधाई देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में मेहनत व ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए कृतसंकल्प है और गरीब लोगों के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम और योजनाएं प्रदेश सरकार की ओर कार्यान्वित की जा रही हैं. जिसकी बदौलत ही पंचायती राज चुनाव में लोगों ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन दिया है.

क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपये किए जारी

राकेश पठानिया ने 14वें वित्तायोग द्वारा वर्ष 2018-19 और 2019-20 में 850 करोड़ रुपये दिए है. साथ ही 15वें वित्तायोग की सिफारिश पर 214 करोड़ रूपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को प्रदान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में ई-पंचायत परियोजना लागू की गई है, जिसके तहत सभी योजनाओं का लेखा-जोखा सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार किया जा रहा है, ताकि पंचायतों की कार्य कुशलता व पारदर्शिता बढ़ सके. पंचायत घरों में लोक सेवा केंद्रों के निर्माण के लिए भी चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें: 20 हजार से 1 लाख तक के बिजली बिल देख उपभोक्ताओं के उडे़ होश, गुस्साए लोगों ने दिया अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.