ETV Bharat / city

पौंग झील प्रवासी पक्षियों से गुलजार, दीदार के लिए पहुंच रहे पर्यटक - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

विश्व प्रसिद्ध वेटलैंड साइट पौंग डैम झील एक बार फिर से प्रवासी पक्षियों से गुलजार हो गई है. अब तक करीब 45 हजार प्रवासी पक्षी अलग-अलग प्रजातियों के पहुंच चुके हैं और इनके आने की तादाद लगातार बढ़ रही है.

Migratory birds in Pong dam
पौंग डैम झील में प्रवासी पक्षी
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 1:20 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 3:17 PM IST

धर्मशाला: विश्व प्रसिद्ध वेटलैंड साइट पौंग डैम झील एक बार फिर से प्रवासी पक्षियों से गुलजार हो गई है. इन प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए अब पर्यटक भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. अब तक करीब 45 हजार प्रवासी पक्षी अलग-अलग प्रजातियों के पहुंच चुके हैं और इनके आने की तादाद लगातार बढ़ रही है. दिसंबर और जनवरी महीने में इन पक्षियों की संख्या लाखों में हो जाएगी.

पौंग डैम झील में पहुंचे विदेशी पक्षी

इन प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक हर वर्ष यहां पहुंचते हैं. गौरतलब है कि सर्दियों का मौसम आते ही हर वर्ष विदेशी पक्षी विश्व प्रसिद्ध वेटलैंड साइड पौंग डैम झील का रुख करते हैं. दरअसल इन दिनों विदेशों में भारी बर्फबारी होती है, जिसके कारण ठंड बढ़ जाती है. जिसके चलते पक्षी यहां आ जाते हैं.

पक्षियों का शिकार करने पर कार्रवाई

इस बार अब तक रूडीशैल डक, गल तथा बारहेडेड गीज नाम के प्रवासी पक्षी पौंग डैम पहुंचे हुए हैं. विभाग ने इन पक्षियों की सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें बनाई है. इन प्रवासी पक्षियों का यदि कोई व्यक्ति शिकार करता पकड़ा गया तो विभाग ने उसे जुर्माने के साथ कैद करने का भी प्रावधान किया है.

वीडियो रिपोर्ट

विभाग कर रही पक्षियों की सुरक्षा

वन्य प्राणी वृत धर्मशाला के मुख्य अरण्यपाल उपासना पटियाल ने बताया कि पौंग डैम पहुंचने वाले पक्षियों की सुरक्षा को लेकर विभाग विशेष एहतिहात बरत रहा है. विभाग ने जहां प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाए हैं. वहीं, निरंतर विभाग के कर्मचारी वोट के माध्यम से भी शिकार करने वालों पर नजर बनाए रखे हुए हैं.

पर्यटकों का किया जा रहा रजिस्ट्रेशन

उपासना पटियाल ने बताया कि इन पक्षियों का यदि कोई शिकार करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पिछले साल झील में 114 प्रजातियों के करीब एक लाख 15 हजार प्रवासी पक्षी पहुंचे थे. विभाग का मानना है कि इस बार इनकी प्रजातियां और संख्या में काफी वृद्धि हो सकती है.

पढ़ें: शिमला में मोक्ष के लिए इंतजार कर रही हैं 65 मृतकों की अस्थियां, परिजनों ने मुंह मोड़ा

पढ़ें: कोरोना का इफेक्ट! जेलों में बंद कैदियों को नहीं मिलेगी पैरोल

धर्मशाला: विश्व प्रसिद्ध वेटलैंड साइट पौंग डैम झील एक बार फिर से प्रवासी पक्षियों से गुलजार हो गई है. इन प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए अब पर्यटक भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. अब तक करीब 45 हजार प्रवासी पक्षी अलग-अलग प्रजातियों के पहुंच चुके हैं और इनके आने की तादाद लगातार बढ़ रही है. दिसंबर और जनवरी महीने में इन पक्षियों की संख्या लाखों में हो जाएगी.

पौंग डैम झील में पहुंचे विदेशी पक्षी

इन प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक हर वर्ष यहां पहुंचते हैं. गौरतलब है कि सर्दियों का मौसम आते ही हर वर्ष विदेशी पक्षी विश्व प्रसिद्ध वेटलैंड साइड पौंग डैम झील का रुख करते हैं. दरअसल इन दिनों विदेशों में भारी बर्फबारी होती है, जिसके कारण ठंड बढ़ जाती है. जिसके चलते पक्षी यहां आ जाते हैं.

पक्षियों का शिकार करने पर कार्रवाई

इस बार अब तक रूडीशैल डक, गल तथा बारहेडेड गीज नाम के प्रवासी पक्षी पौंग डैम पहुंचे हुए हैं. विभाग ने इन पक्षियों की सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें बनाई है. इन प्रवासी पक्षियों का यदि कोई व्यक्ति शिकार करता पकड़ा गया तो विभाग ने उसे जुर्माने के साथ कैद करने का भी प्रावधान किया है.

वीडियो रिपोर्ट

विभाग कर रही पक्षियों की सुरक्षा

वन्य प्राणी वृत धर्मशाला के मुख्य अरण्यपाल उपासना पटियाल ने बताया कि पौंग डैम पहुंचने वाले पक्षियों की सुरक्षा को लेकर विभाग विशेष एहतिहात बरत रहा है. विभाग ने जहां प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाए हैं. वहीं, निरंतर विभाग के कर्मचारी वोट के माध्यम से भी शिकार करने वालों पर नजर बनाए रखे हुए हैं.

पर्यटकों का किया जा रहा रजिस्ट्रेशन

उपासना पटियाल ने बताया कि इन पक्षियों का यदि कोई शिकार करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पिछले साल झील में 114 प्रजातियों के करीब एक लाख 15 हजार प्रवासी पक्षी पहुंचे थे. विभाग का मानना है कि इस बार इनकी प्रजातियां और संख्या में काफी वृद्धि हो सकती है.

पढ़ें: शिमला में मोक्ष के लिए इंतजार कर रही हैं 65 मृतकों की अस्थियां, परिजनों ने मुंह मोड़ा

पढ़ें: कोरोना का इफेक्ट! जेलों में बंद कैदियों को नहीं मिलेगी पैरोल

Last Updated : Dec 6, 2020, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.