ETV Bharat / city

कांगड़ा में 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलेगा हिम सुरक्षा अभियान - meeting in dharamshala

कांगड़ा में क्षय रोग निवारण समिति की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में हिम सुरक्षा अभियान के क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की गई. ये अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर से पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित किया जाएगा.

him suraksha abhiyan meeting
him suraksha abhiyan meeting
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:12 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में क्षय रोग निवारण समिति की बैठक वीरवार को धर्मशाला के डीआरडीए हाल में आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला कांगड़ा में अगामी आयोजित होने वाले हिम सुरक्षा अभियान के क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की गई. ये अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर से पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित किया जाएगा.

एडीएम रोहित राठौर ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को एकजुट होकर पूरी लगन से कार्य करने के निर्देश दिए और इसके लिए सभी स्वास्थ्य टीमों को ट्रेनिंग, जरूरी सामग्री जिला में जल्द पहुंचाने के निर्देश दिए.

हिम सुरक्षा अभियान के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने आप में एक विशेष और अलग कार्यक्रम है जोकि लोक सेवा भाव से तीनों कार्यक्रमों जिसमें टीबी, करोना और कुष्ठ रोग के बारे में स्वास्थ्य विभाग और आशा वर्करों द्वारा 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक घर-घर जाकर एक्टिव केस फाइंडिंग स्क्रीनिंग ने किया जाएगा.

उन्होंने कहा की इस अभियान में सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसमें कोविड के सस्पेक्ट का टेस्ट टीबी के लिए व टीबी के सस्पेक्ट्स का टेस्ट कोविड के लिए किया जाएगा. इसके साथ हाई रिस्क ग्रुप, पापुलेशन की मुख्य रूप से इस अभियान में टीबी व करोना के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह अभियान सभी खंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभाग आयुर्वेद, आईसीडीएस विभाग और पंचायती राज द्वारा एक टीम के रूप में जाकर सभी घरों, गांव व शहरों में रहने वाले मजदूर व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को भी कवर किया जाएगा.

इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने सभी अधिकारियों को हिम सुरक्षा अभियान के बारे में सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि टीम द्वारा सभी लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे व इसमें लक्षणों के आधार पर होने वाले संक्रमण का पता लगाकर उनका इलाज शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- वीरभद्र सिंह पर भारी भरकम जुर्माना, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिस

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में क्षय रोग निवारण समिति की बैठक वीरवार को धर्मशाला के डीआरडीए हाल में आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला कांगड़ा में अगामी आयोजित होने वाले हिम सुरक्षा अभियान के क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की गई. ये अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर से पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित किया जाएगा.

एडीएम रोहित राठौर ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को एकजुट होकर पूरी लगन से कार्य करने के निर्देश दिए और इसके लिए सभी स्वास्थ्य टीमों को ट्रेनिंग, जरूरी सामग्री जिला में जल्द पहुंचाने के निर्देश दिए.

हिम सुरक्षा अभियान के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने आप में एक विशेष और अलग कार्यक्रम है जोकि लोक सेवा भाव से तीनों कार्यक्रमों जिसमें टीबी, करोना और कुष्ठ रोग के बारे में स्वास्थ्य विभाग और आशा वर्करों द्वारा 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक घर-घर जाकर एक्टिव केस फाइंडिंग स्क्रीनिंग ने किया जाएगा.

उन्होंने कहा की इस अभियान में सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसमें कोविड के सस्पेक्ट का टेस्ट टीबी के लिए व टीबी के सस्पेक्ट्स का टेस्ट कोविड के लिए किया जाएगा. इसके साथ हाई रिस्क ग्रुप, पापुलेशन की मुख्य रूप से इस अभियान में टीबी व करोना के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह अभियान सभी खंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभाग आयुर्वेद, आईसीडीएस विभाग और पंचायती राज द्वारा एक टीम के रूप में जाकर सभी घरों, गांव व शहरों में रहने वाले मजदूर व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को भी कवर किया जाएगा.

इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने सभी अधिकारियों को हिम सुरक्षा अभियान के बारे में सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि टीम द्वारा सभी लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे व इसमें लक्षणों के आधार पर होने वाले संक्रमण का पता लगाकर उनका इलाज शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- वीरभद्र सिंह पर भारी भरकम जुर्माना, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.