धर्मशालाः देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए पूरे देश और प्रदेश को लॉकडाउन किया गया है, जिससे इस महामारी से बचा जा सके. वहीं, नगर निगम धर्मशाला के मेयर ओर पार्षदों द्वारा एक मुहिम शुरू की जा रही हैं, जिसके तहत नगर निगम के लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जा रहा है.
नगर निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी पार्षदों के घर-घर जाकर एप डाउनलोड करवा रहे हैं. बता दें कि केंद्र सरकार के आदेशों के बाद अब नगर निगम धर्मशाला में भी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने की मुहिम शुरू की है.
धर्मशाला नगर निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी लगातार सभी पार्षदों के घरों में जाकर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवा रहे हैं. मेयर का कहना है कि सभी पार्षदों से आग्रह किया गया है, कि सभी अपने वार्ड में जा कर हर घर में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाएं, जिससे कोरोना की इस महामारी में हर व्यक्ति अवेयर हो सके.
वहीं, शनिवार को मेयर ने पार्षद नीनू शर्मा के घर जाकर एप डाउनलोड करवाया व उन्हें वार्ड के सभी सदस्यों से एप डाउनलोड करवाने का आग्रह किया.
वहीं, धर्मशाला नगर निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने के आदेश जारी किए हैं, इसी के चलते धर्मशाला नगर निगम के सभी वार्डो में यह अभियान को शनिवार से शुरू किया गया है.
उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों से जिला के अंदर बाहर से बहुत से लोग आए है. जिससे कोरोना वायरस फैलना का खतरा है. उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाना जरूरी है, ये लोगों को जागरूक करने में सहायता करेगा.