कांगड़ा: प्रदेश सरकार ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जिला कांगड़ा के तिलक राज के परिवार से किया वादा निभाते हुए उन्हें 15 लाख का चेक सौंपा. प्रदेश सरकार की ओर से चेक ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह और एसडीएम ज्वाली अरुण कुमार ने उनकी पत्नी सावित्री देवी को दिया है.
ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहीद के परिवार को 20 लाख रुपये देने की घोषणा की थी जिसमें से 5 लाख रुपये पहले ही दिए गए थे. इसके अलावा धेवा स्कूल का नाम शहीद तिलक राज के नाम कर दिया गया है. सरकार ने शहीद की पत्नी को नौकरी देने का वादा किया था और सावित्री देवी अब उपतहसील हरचक्कियां में बतौर क्लर्क कार्यरत है.
अर्जुन सिंह ने आश्वस्त किया कि वह शहीद के परिवार के साथ हैं और हर संभव सहायता करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शहीद के नाम पर की गई समस्त घोषणाओं को पूरा करने के लिए आभार व्यक्त किया. इस मौके पर शहीद तिलक राज की पत्नी सावित्री देवी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जवालामुखी के विधायक अर्जुन ठाकुर का धन्यवाद किया.