ETV Bharat / city

हिमाचल में भी दहाड़ेंगे गुजरात के शेर, सितंबर से गोपालपुर चिड़ियाघर में जमाएंगे डेरा

पालमपुर गोपालपुर स्थित चिड़ियाघर में जल्द ही शेर की दहाड़ सुनाई देगी. दरअसल गोपालपुर चिड़ियाघर के लिए गुजरात से शेर और शेरनी का एक जोड़ा लाया जा रहा है.

author img

By

Published : Jul 3, 2019, 11:20 AM IST

डिजाइन फोटो.

धर्मशाला: पालमपुर गोपालपुर स्थित चिड़ियाघर में जल्द ही शेर की दहाड़ सुनाई देगी. दरअसल गोपालपुर चिड़ियाघर के लिए गुजरात से शेर और शेरनी का एक जोड़ा लाया जा रहा है. शेर व शेरनी को गोपालपुर लाने के लिए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और दोनों को सितंबर में गोपालपुर लाया जाएगा.

बता दें कि वन्य प्राणी विभाग लंबे समय से गोपालपुर चिड़ियाघर में बब्बर शेर लाने प्रयास कर रहे है, जिसके लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही थी. औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद वन्य प्राणी विभाग के पशु चिकित्सक की टीम ने गुजरात में जाकर सीएम से मुलाकात की.

हिमाचल में भी दहाड़ेंगे गुजरात के शेर (वीडियो)

कंजरवेटर प्रदीप ठाकुर ने बताया कि औपचारिकता संबंधी दस्तावेज पूरे होने पर गुजरात के सीएम की ओर से हैंडिंग ओवर का सर्टिफिकेट दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि शेर के जोड़े को गोपालपुर चिड़ियाघर में सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित शेल्टर आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है.

धर्मशाला: पालमपुर गोपालपुर स्थित चिड़ियाघर में जल्द ही शेर की दहाड़ सुनाई देगी. दरअसल गोपालपुर चिड़ियाघर के लिए गुजरात से शेर और शेरनी का एक जोड़ा लाया जा रहा है. शेर व शेरनी को गोपालपुर लाने के लिए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और दोनों को सितंबर में गोपालपुर लाया जाएगा.

बता दें कि वन्य प्राणी विभाग लंबे समय से गोपालपुर चिड़ियाघर में बब्बर शेर लाने प्रयास कर रहे है, जिसके लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही थी. औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद वन्य प्राणी विभाग के पशु चिकित्सक की टीम ने गुजरात में जाकर सीएम से मुलाकात की.

हिमाचल में भी दहाड़ेंगे गुजरात के शेर (वीडियो)

कंजरवेटर प्रदीप ठाकुर ने बताया कि औपचारिकता संबंधी दस्तावेज पूरे होने पर गुजरात के सीएम की ओर से हैंडिंग ओवर का सर्टिफिकेट दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि शेर के जोड़े को गोपालपुर चिड़ियाघर में सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित शेल्टर आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है.

Intro:धर्मशाला- पालमपुर गोपालपुर स्थित चडिय़ाघर में जल्द ही बब्बर शेर की दहाड़ सुनाई देगी। गोपालपुर चिडिय़ाघर से गुजरात से बब्बर शेर व शेरनी का एक जोड़ा लाया जा रहा है। बब्बर शेर व शेरनी को गोपालपुर लाने के लिए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार सितंबर  में बब्बर शेर व शेरनी का जोड़ा गोपालपुर पहुंच जाएगा। इसी के साथ पिछले लंबे समय से गोपालपुर चिडिय़ाघर में चल रही बब्बर शेर की दहाड़ की कमी दूर हो जाएगी।


Body:गौरतलब है कि वन्य प्राणी विभाग लंबे समय से गोपालपुर चिडिय़ाघर में बब्बर शेर लाने को प्रयासरत था। जिसके लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही थी। औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद वन्य प्राणी विभाग के पशु चिकित्सक की टीम ने गुजरात में जाकर सीएम से मुलाकात की है। वही प्रदीप ठाकुर कंजरवेटर वन्य प्राणी विभाग ने बताया कि औपचारिकता संबंधी दस्तावेज पूरे होने पर गुजरात के सीएम की ओर से हैंडिंग ओवर का सर्टिफिकेट दे दिया गया है। बब्बर शेर के जोड़े के लिए गोपालपुर चिडिय़ाघर में सुविधाएं उपलब्ध करवाने सहित शेल्टर आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है।


Conclusion:गोपालपुर चिडिय़ाघर में 181 के लगभग जंगली पशु व पक्षी हैं, लेकिन लंबे समय से यहां बब्बर शेर की कमी महसूस की जा रही थी। वही चिडिय़ाघर में जंगली पशुओं व पक्षियों को देखने के लिए यहां वर्ष भर पर्यटकों व स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, वहीं अब बब्बर शेर आने से यहां और अधिक पर्यटक आकर्षित होंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.