धर्मशालाः केसीसी बैंक के निदेशक मंडल चुनाव के लिए चुने जाने वाले 16 निदेशकों के भाग्य का फैसला 1587 मतदाता करेंगे. केसीसी बैंक निदेशक मंडल का चुनाव 30 सितंबर को होना है, जिसके लिए अंतिम वोटर सूची जारी कर दी गई है. इसमें 321 मतदाता पंजीकरण के बाद औपचारिकताएं पूरी न होने पर बाहर हुए हैं.
इस चुनाव के लिए सबसे ज्यादा मतदाता हमीरपुर जोन में 155 हैं जबकि लाहौल-स्पीति में सबसे कम 65 मतदाता हैं. वहीं, शेष जोन की बात करें तो बंजार में 114, नादौन में 115, अम्ब में 97, ऊना में 87, देहरा में 92, परागपुर में 83, नूरपुर में 87, इंदौरा में 89, बैजनाथ में 88, भवारना 98, नगरोटा बगवां में 105 जबकि रैत में 80 मतदाता हैं.
बता दें कि सात अगस्त तक 1908 मतदाता अप्रूव्ड थे, जिसकी अंतिम सूची 30 अगस्त को जारी होनी थी, लेकिन नहीं हो पाई थी. वहीं, निर्वाचन अधिकारी सतवीर मन्हास के मुताबिक 30 सितम्बर को निदेशक मंडल के लिए चुनाव होगा. इसके लिए 1587 मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए अंतिम सूची जारी कर दी गई है. पहली सितम्बर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होकर 17 सितम्बर तक चलेगी.
ये भी पढ़ें- CM जयराम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिए निर्देश, बोले: पैरा-मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा भी हो सुनिश्चित
ये भी पढ़ें- MLA सुंदर सिंह ठाकुर ने तेगुबहड़ और भुट्टी को भेंट की एंबुलेंस