कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के एसपी खुशहाल शर्मा (SP Kangra Khushal Sharma) ने आज मंगलवार को अपने कार्यालय में 'जुग जियो धारा रे गद्दियों' पहाड़ी गाना लॉन्च किया. इस पहाड़ी गाने को एसपी खुशहाल शर्मा ने अपनी पत्नी द्वारा लॉन्च करवाया. इस मौके पर जिला कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल भी मौजूद रहे.
इस गाने की शूटिंग धर्मशाला की पहाड़ियों में की गई है और कुछ शूटिंग धर्मशाला के साथ लगते कुणाल पत्थरी के चाय बागान में कई गई है. इसी के साथ ही एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका इस गाने को गाने और लिखने का अहम कारण यही था कि हिमाचल प्रदेश की कला और संस्कृति को संजोए रखा जा सके और हिमाचल की संस्कृति से और लोगों को भी अवगत करवाया जा सके.
एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने कहा कि इस गाने (SP Kangra Khushal Sharma Song) में प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने दिल की बात कहता है, साथ ही उन्होंने कहा कि वो ऐसे ही प्रदेश की कला और संकृति को संजोए रखने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे. उन्होंने कहा की कई बार इंसान के सामने ऐसे परिस्थिति आ जाती है, जिससे वो मानसिक तौर पर थोड़ा परेशान रहने लगते हैं. उन्होंने कहा की इस गाने को लिखने के पीछे एक कारण यह भी रहा है, ताकि मानसिक तौर पर इंसान स्वस्थ रहे. उन्होंने कहा की आगे भी वो जनता के सामने ऐसे ही गाने सामने लाएंगे, जिस पर अभी वो कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- HRTC Bus Accident in Solan: धुन्धन में दुकान से टकराई तेज रफ्तार HRTC बस, चालक के खिलाफ मामला दर्ज