ETV Bharat / city

कोविड-19: कोरोना मरीज अब फोन पर ही डॉक्टर से कर सकेंगे संपर्क, फोन नंबर जारी

author img

By

Published : Mar 28, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 8:18 PM IST

कोरोना वयारस के खतरे के चलते लगाए गए कर्फ्यू के चलते अब मरीज, डॉक्टर्स से फोन पर ही संपर्क कर सकेंगे. लोगों व मरीजों की सुविधा के लिए जिला पुलिस ने टांडा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की कॉन्टेक्ट लिस्ट के साथ-साथ 19 केमिसटों के व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं.

contact numbers of doctors and chemists for medical help in  kangra
कांगड़ा के डॉक्टरों और केमिस्टों के कांटेक्ट नंबर

धर्मशालाः कोरोना वयारस के खतरे के चलते लगाए गए कर्फ्यू के चलते अब मरीज, डॉक्टर्स से फोन पर ही संपर्क कर सकेंगे. लोगों व मरीजों की सुविधा के लिए जिला पुलिस ने टांडा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की कॉन्टेक्ट लिस्ट जारी की है. जिससे कि डॉक्टरों के नंबर पर संपर्क करके मरीज अपनी बीमारी के संबंध में जानकारी ले सकेंगे.

वहीं, जोनल अस्पताल धर्मशाला में आपातकालीन ओपीडी के मामले आई मोबाइल यूनिट भवन में देखे जाएंगे. इस संबंध में एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी सांझा करते हुए टांडा मेडिकल कालेज के विभिन्न विभागों के डाक्टर्स की लिस्ट भी शेयर की है.

contact numbers of doctors and chemists for medical help in  kangra
कांगड़ा के डॉक्टरों के कॉन्टेक्ट नंबर.
contact numbers of doctors and chemists for medical help in  kangra
कांगड़ा के डॉक्टरों के कॉन्टेक्ट नंबर.
contact numbers of doctors and chemists for medical help in  kangra
कांगड़ा के डॉक्टरों के कॉन्टेक्ट नंबर.
contact numbers of doctors and chemists for medical help in  kangra
कांगड़ा के डॉक्टरों के कॉन्टेक्ट नंबर.
contact numbers of doctors and chemists for medical help in  kangra
कांगड़ा के डॉक्टरों के कॉन्टेक्ट नंबर.
contact numbers of doctors and chemists for medical help in  kangra
कांगड़ा के डॉक्टरों के कॉन्टेक्ट नंबर.

इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से 19 ऐसे केमिस्ट की सूची उनके व्हाट्सएप नंबर के साथ जारी की गई है, जिनसे संपर्क करके मरीज अपनी दवाइयां जिला प्रशासन की ओर से एप्रूवड केमिस्टों से मंगवा सकते हैं.

पढ़ेंः कर्फ्यू का उल्लंघन किया तो होंगे सलाखों के पीछे, यहां स्कूल को बनाया गया अस्थायी जेल

धर्मशालाः कोरोना वयारस के खतरे के चलते लगाए गए कर्फ्यू के चलते अब मरीज, डॉक्टर्स से फोन पर ही संपर्क कर सकेंगे. लोगों व मरीजों की सुविधा के लिए जिला पुलिस ने टांडा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की कॉन्टेक्ट लिस्ट जारी की है. जिससे कि डॉक्टरों के नंबर पर संपर्क करके मरीज अपनी बीमारी के संबंध में जानकारी ले सकेंगे.

वहीं, जोनल अस्पताल धर्मशाला में आपातकालीन ओपीडी के मामले आई मोबाइल यूनिट भवन में देखे जाएंगे. इस संबंध में एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी सांझा करते हुए टांडा मेडिकल कालेज के विभिन्न विभागों के डाक्टर्स की लिस्ट भी शेयर की है.

contact numbers of doctors and chemists for medical help in  kangra
कांगड़ा के डॉक्टरों के कॉन्टेक्ट नंबर.
contact numbers of doctors and chemists for medical help in  kangra
कांगड़ा के डॉक्टरों के कॉन्टेक्ट नंबर.
contact numbers of doctors and chemists for medical help in  kangra
कांगड़ा के डॉक्टरों के कॉन्टेक्ट नंबर.
contact numbers of doctors and chemists for medical help in  kangra
कांगड़ा के डॉक्टरों के कॉन्टेक्ट नंबर.
contact numbers of doctors and chemists for medical help in  kangra
कांगड़ा के डॉक्टरों के कॉन्टेक्ट नंबर.
contact numbers of doctors and chemists for medical help in  kangra
कांगड़ा के डॉक्टरों के कॉन्टेक्ट नंबर.

इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से 19 ऐसे केमिस्ट की सूची उनके व्हाट्सएप नंबर के साथ जारी की गई है, जिनसे संपर्क करके मरीज अपनी दवाइयां जिला प्रशासन की ओर से एप्रूवड केमिस्टों से मंगवा सकते हैं.

पढ़ेंः कर्फ्यू का उल्लंघन किया तो होंगे सलाखों के पीछे, यहां स्कूल को बनाया गया अस्थायी जेल

Last Updated : Mar 28, 2020, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.