धर्मशाला: प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट में शुमार कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाया है. डीसी कांगड़ा ने इस संबंध में भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भेजने को कहा है.
बता दें कि इस रिपोर्ट को आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा जा सकेगा. इस संबंध में मंगलवार को केवल बातचीत समिति की अधिसूचना जारी की गई है. बता दें कि लोगों ने लंबे समय से कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की मांग उठाई है जिसको लेकर सरकार भी प्रयास कर रही है.
गौरतलब है कि 30 नवंबर को प्रदेश पर्यटन ने कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए अधिसूचना जारी कर भूमि अधिग्रहण के लिए कमेटी गठित करने के आदेश जारी किए थे. इस कमेटी में डीसी कांगड़ा चेयरमैन, संबंधित एसडीएम मेंबर, डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म मेंबर सेक्रेटरी और संबंधित जिला राजस्व अधिकारी सहित संबंधित तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी को सदस्य बनाया गया था.
डीसी कांगड़ा ने बातचीत कमेटी के लिए अधिसूचना जारी करते हुए एसडीएम कांगड़ा और शाहपुर, डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म, जिला राजस्व अधिकारी धर्मशाला और तहसीलदार कांगड़ा और शाहपुर को आदेश जारी किए हैं कि कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाई जाए. वहीं, संबंधित अधिकारियों से भूमि अधिग्रहण के संबंध में बातचीत की कार्रवाई और सिफारिशें एक सप्ताह के भीतर जमा करवाने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण के बातचीत कमेटी की अधिसूचना जारी की गई है. कमेटी को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए बातचीत की कार्यवाही और सिफारिशें एक सप्ताह के भीतर देने को कहा गया है.