धर्मशाला: जिला कांगड़ा के पालमपुर थाने के तहत डाढ़ में एक सुनार की दुकान में दो लुटेरों ने लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. इस वारदात से लोगों में दहशत फैल गई है.
जानकारी के अनुसार यह दुकान प्रवीण कुमार निवासी डाढ़ चामुंडा की है और चामुंडा ज्वैलर्स के नाम से डाढ़ चौक में दुकान है. प्रवीण कुमार ने कहा कि शुक्रवार शाम 4.00 से 4:15 बजे के बीच दो व्यक्ति दुकान पर आए और उन्होंने सोने के टॉप्स देखने लगे और फिर कहा कि उन्हें टॉप्स पसंद नहीं हैं और दुकान से चले गए.
दोनों व्यक्ति शनिवार सुबह 10:00 से 10:30 बजे के बीच फिर दुकान पर आए और दोनों ने टोपियां पहनी थी जिससे की उनका चेहरा न दिख सके. चोरों ने टॉप्स खरीदने की बात कही और पैसे निकालने एटीएम गए. दोनों व्यक्तियों ने चालाकी से टॉप्स के साथ 18 सोने की अंगूठियां गायब कर दी जिनकी कीमत लगभग 2 लाख बताई जा रही है.
बता दें कि काफी देर दोनों व्यक्ति नहीं लौटे तो दुकानदार ने दुकान में सामान चेक किया जिसमें पता चला कि दुकान से अंगूठियां गायब थी. दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस थाना पालमपुर को दी जिसके बाद पुलिस नें मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. एसएचओ पालमपुर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली.