ETV Bharat / city

JE ने कार्यालाय में ही लगा रखी थी चारपाई, विधायक धवाला ने लगाई फटकार - Jwalamukhi municipal council

प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में नगर परिषद कार्यालय में विधायक रमेश धवाला मनोनीत पाषर्दों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहुंचे, लेकिन उन्होंने वहां पर चारपाई लगी देखी. उन्होंने पूछा किसने लगाई तो पता चला जेई साहब अराम फरमाते है. उसके बाद उन्होंने सख्त लहजे में फटकार लगाई. विधायक ने कहा काम किया जा रहा या मजाक. सरकार करोड़ों रुपया विकास के लिए खर्च कर रही और यहां चारपाई लगाकर आराम किया जाता है.

ज्वालामुखी
ज्वालामुखी
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 3:34 PM IST

ज्वालामुखी: शनिवार को नगर परिषद जब विधायक रमेश धवाला (MLA Ramesh Dhawala) मनोनीत पार्षदों (Nominated Councilors) के शपथ ग्रहण (oath taking) समारोह के लिए पहुंचे तो चारपाई देखकर उन्होंने पूछा यह किसकी है. तब जवाब मिला जेई साहब की है. उसके बाद विधायक ने जेई और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को फटकार लगाई. उसके बाद हर कमरे में जाकर निरीक्षण किया. विधायक धवाला ने कहा अधिकारियों को कहा गया है अगर काम करना है तो ईमानदारी से करें. विधायक ने कहा किसी कार्यालय में ऐसा कभी नहीं देखा गया कि किसी ने दफ्तर में ही चारपाई लगा ली हो.

जिस कार्यालय में व्यवस्था नाम की कोई चीज न हो वहां पर काम कैसे होगा. विधायक का कहना है कि जिस कार्यालय के अधिकारी ही ऐसा करेंगे वहां के कर्मचारी क्या काम करेंगे. विधायक की इस फटकार पर अधिकारी और कर्मचारी इधर उधर बचते नजर आए. विधायक ने कहा कि सरकार करोड़ों रुपए विकास कार्यों के लिए दे रही है, लेकिन काम तो कार्यालय में बैठे अधिकारियों ने कराने हैं, जबकि अधिकारी चारपाई डालकर मौज कर रहे हैं.

वीडियो.

विधायक ने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा और काम करना पड़ेगा. विधायक का गुस्सा देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए. विधायक ने नगर परिषद के अध्यक्ष को भी कहा कि कार्यालय में कर्मचारियों पर देखते रहे यह आपकी भी ड्यूटी बनती है. विधायक का कहना है कि यहां ज्वालाजी शक्तिपीठ (Jawalaji Shaktipeeth) है. यहां के नगर परिषद कार्यालय का यह हाल है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक ने बाद में शपथ ग्रहण में भाग लिया.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण की चपेट में बच्चे, अब सोमवार को कैबिनेट में होगा स्कूल संचालन पर फैसला

ज्वालामुखी: शनिवार को नगर परिषद जब विधायक रमेश धवाला (MLA Ramesh Dhawala) मनोनीत पार्षदों (Nominated Councilors) के शपथ ग्रहण (oath taking) समारोह के लिए पहुंचे तो चारपाई देखकर उन्होंने पूछा यह किसकी है. तब जवाब मिला जेई साहब की है. उसके बाद विधायक ने जेई और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को फटकार लगाई. उसके बाद हर कमरे में जाकर निरीक्षण किया. विधायक धवाला ने कहा अधिकारियों को कहा गया है अगर काम करना है तो ईमानदारी से करें. विधायक ने कहा किसी कार्यालय में ऐसा कभी नहीं देखा गया कि किसी ने दफ्तर में ही चारपाई लगा ली हो.

जिस कार्यालय में व्यवस्था नाम की कोई चीज न हो वहां पर काम कैसे होगा. विधायक का कहना है कि जिस कार्यालय के अधिकारी ही ऐसा करेंगे वहां के कर्मचारी क्या काम करेंगे. विधायक की इस फटकार पर अधिकारी और कर्मचारी इधर उधर बचते नजर आए. विधायक ने कहा कि सरकार करोड़ों रुपए विकास कार्यों के लिए दे रही है, लेकिन काम तो कार्यालय में बैठे अधिकारियों ने कराने हैं, जबकि अधिकारी चारपाई डालकर मौज कर रहे हैं.

वीडियो.

विधायक ने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा और काम करना पड़ेगा. विधायक का गुस्सा देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए. विधायक ने नगर परिषद के अध्यक्ष को भी कहा कि कार्यालय में कर्मचारियों पर देखते रहे यह आपकी भी ड्यूटी बनती है. विधायक का कहना है कि यहां ज्वालाजी शक्तिपीठ (Jawalaji Shaktipeeth) है. यहां के नगर परिषद कार्यालय का यह हाल है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक ने बाद में शपथ ग्रहण में भाग लिया.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण की चपेट में बच्चे, अब सोमवार को कैबिनेट में होगा स्कूल संचालन पर फैसला

Last Updated : Aug 16, 2021, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.