ETV Bharat / city

मिलावटी मिठाई को लेकर प्रसाशन सख्त, खामी पाए जाने पर होगी कार्रवाई - प्रशासन ने विक्रेताओं को हिदायत

त्यौहारी सीजन को लेकर ज्वालाजी प्रसाशन ने कमर कस ली है. एसडीएम ज्वालाजी अंकुश शर्मा ने मिठाई विक्रेताओं से साफ-सफाई का भी विशेष रूप से ध्यान रखने के साथ ही मिठाई की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

jawalamukhi Administration strict
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 7:26 PM IST

ज्वालामुखीः त्यौहारी सीजन को लेकर ज्वालाजी प्रशासन ने कमर कस ली है. लोगों की सेहत से किसी तरह से खिलवाड़ न हो, इसको लेकर प्रशासन ने पहले ही खाद्य सामग्री व मिठाई विक्रेताओं को मिलावटी मिठाई न बेचने को लेकर सचेत कर दिया है.

प्रशासन ने विक्रेताओं को हिदायत जारी करते हुए कहा कि अगर मिलावट की कोई भी शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एसडीएम ज्वालाजी अंकुश शर्मा ने मिठाई विक्रेताओं से साफ-सफाई का भी विशेष रूप से ध्यान रखने के साथ ही मिठाई की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो.

इसके अलावा खुले में बिकने बाले पदार्थों को लेकर भी प्रशासन सख्त है. प्रशासन ने विक्रेताओं को कहा कि खुले में खाद्य पदार्थों बेचने पर प्रसाशन नियम अनुसार कारवाई अमल में लाएगा. दरअसल, ज्यादातर कई जगह देखने को मिलता है कि कुछ मिठाई विक्रेता अपनी मिठाइयों को खुले में बेचते हैं, जिससे कई बार लोगों का स्वास्थय तक खराब हो जाता है.

इसके साथ ही प्रसाशन ने ज्वालाजी में बिकने बाले पटाखों को लेकर भी स्थान चयनित कर दिए हैं. ज्वालाजी शहर में लोगों की हलचल को देखते हुए व उनकी सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर प्रसाशन ने इस बार ज्वालाजी स्कूल में पटाखों के विक्रेताओं को स्टॉल लगाने की अनुमति दी है. इसके तहत अब लोगों को पटाखों की खरीददारी के लिए चिन्हित स्थान से करनी होगी.

वहीं, शहर के बाजार में इस बार पटाखा विक्रेता अपने स्टॉल नही लगा पाएंगे. विक्रेताओं को पटाखों के स्टॉल लगाने के लिए नगर परिषद के पास आवेदन करना भी अनिवार्य रहेगा. बाजार में पटाखे लगाने पर प्रशासनद्वारा नियमानुसार कार्रवायी अमल में लाई जाएगी. प्रशासनव नगर परिषद ज्वालाजी ने इस बार लोगों की सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर ये नई पहल की है.

बिक्री के लिये स्थान व बिक्री का समय निर्धारित

दीपावली के समय ज्वालामुखी में पटाखों व आतिशबाजी के भंडारण व बिक्री के लिये स्थान व बिक्री का समय निर्धारित कर दिया गया है. नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ज्वालामुखी कंचन बाला ने बताया कि ज्वालामुखी में रावमापा ज्वालामुखी मैदान में पटाखों व आतिशबाजी की बिक्री के लिए जगह निर्धारित की गई है. इस के साथ ही इन जगहों पर बिक्री का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे रखा गया है. उन्होंने कहा कि उलंघन करने वालों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- किन्नौर के 'जख्मों' की दास्तां...जर्रे-जर्रे पर तबाही का मंजर...भारत को रोशन कर अंधेरी हो गई ये गलियां

ज्वालामुखीः त्यौहारी सीजन को लेकर ज्वालाजी प्रशासन ने कमर कस ली है. लोगों की सेहत से किसी तरह से खिलवाड़ न हो, इसको लेकर प्रशासन ने पहले ही खाद्य सामग्री व मिठाई विक्रेताओं को मिलावटी मिठाई न बेचने को लेकर सचेत कर दिया है.

प्रशासन ने विक्रेताओं को हिदायत जारी करते हुए कहा कि अगर मिलावट की कोई भी शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एसडीएम ज्वालाजी अंकुश शर्मा ने मिठाई विक्रेताओं से साफ-सफाई का भी विशेष रूप से ध्यान रखने के साथ ही मिठाई की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो.

इसके अलावा खुले में बिकने बाले पदार्थों को लेकर भी प्रशासन सख्त है. प्रशासन ने विक्रेताओं को कहा कि खुले में खाद्य पदार्थों बेचने पर प्रसाशन नियम अनुसार कारवाई अमल में लाएगा. दरअसल, ज्यादातर कई जगह देखने को मिलता है कि कुछ मिठाई विक्रेता अपनी मिठाइयों को खुले में बेचते हैं, जिससे कई बार लोगों का स्वास्थय तक खराब हो जाता है.

इसके साथ ही प्रसाशन ने ज्वालाजी में बिकने बाले पटाखों को लेकर भी स्थान चयनित कर दिए हैं. ज्वालाजी शहर में लोगों की हलचल को देखते हुए व उनकी सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर प्रसाशन ने इस बार ज्वालाजी स्कूल में पटाखों के विक्रेताओं को स्टॉल लगाने की अनुमति दी है. इसके तहत अब लोगों को पटाखों की खरीददारी के लिए चिन्हित स्थान से करनी होगी.

वहीं, शहर के बाजार में इस बार पटाखा विक्रेता अपने स्टॉल नही लगा पाएंगे. विक्रेताओं को पटाखों के स्टॉल लगाने के लिए नगर परिषद के पास आवेदन करना भी अनिवार्य रहेगा. बाजार में पटाखे लगाने पर प्रशासनद्वारा नियमानुसार कार्रवायी अमल में लाई जाएगी. प्रशासनव नगर परिषद ज्वालाजी ने इस बार लोगों की सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर ये नई पहल की है.

बिक्री के लिये स्थान व बिक्री का समय निर्धारित

दीपावली के समय ज्वालामुखी में पटाखों व आतिशबाजी के भंडारण व बिक्री के लिये स्थान व बिक्री का समय निर्धारित कर दिया गया है. नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ज्वालामुखी कंचन बाला ने बताया कि ज्वालामुखी में रावमापा ज्वालामुखी मैदान में पटाखों व आतिशबाजी की बिक्री के लिए जगह निर्धारित की गई है. इस के साथ ही इन जगहों पर बिक्री का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे रखा गया है. उन्होंने कहा कि उलंघन करने वालों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- किन्नौर के 'जख्मों' की दास्तां...जर्रे-जर्रे पर तबाही का मंजर...भारत को रोशन कर अंधेरी हो गई ये गलियां

Intro:मिलावटी मिठाई को लेकर प्रसाशन सख्त, खामी पाने पर होगी सख्त कारवाई


पटाखों को लेकर भी स्थान चयनित, ज्वालाजी स्कूल में खुले ग्राउंड में लगेंगे स्टॉल
लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत नगर परिषद ने प्रशासन के साथ लिया निर्णयBody:
ज्वालामुखी, 17 अक्टूबर (नितेश): त्यौहारी सीजन को लेकर ज्वालाजी प्रसाशन ने कमर कस ली है। लोगों की सेहत से किसी तरह से खिलबाड़ न हो, इसको लेकर प्रशासन ने पहले ही खाद्य सामग्री व मिठाई के विक्रेताओं को मिलावटी मिठाई न बेचने को लेकर सचेत कर दिया है, साथ ही यहां स्प्ष्ट किया है कि इस बीच प्रसाशन के पास इस तरह की कोई भी शिकायत पहुंचती है तो उसके खिलाफ कड़ी कारबाई अमल में लाई जाएगी। यही नही एस.डी.एम. ज्वालाजी अंकुश शर्मा ने मिठाई विक्रेताओं से यहां साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने के साथ साथ मिठाई की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने के निर्देश विक्रेताओं को दिए हैं।
इसके अलावा खुले में बिकने बाले पदार्थों को लेकर भी प्रसासन ने साफ तौर पर स्प्ष्ट किया है कि विक्रेताओं द्वारा खुले में बेचने बाले खाद्य पदार्थों को लेकर प्रसाशन की ओर से अपने स्तर पर सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी। दरअसल ज्यादातर कई जगह देखने को मिलता है कि कुछेक मिठाई विक्रेता अपनी मिठाइयों को खुले में बेचते हैं व अपने सामान को ढककर नही रखते है जिससे
कई बार लोगों का स्वास्थय तक खराब हो जाता है और वह बीमार पढ़ जाते हैं। इसे लेकर प्रसाशन की ओर से पहले ही सभी विक्रेताओं को सचेत कर दिया गया है ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलबाड़ न हो ओर बनाने बाली वस्तुओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे।
इसके अलावा प्रसाशन ने ज्वालाजी में बिकने बाले पटाखों को लेकर भी स्थान चयनित कर दिया है। भीड़ भड़ाके जैसे ज्वालाजी शहर में लोगों की हलचल को देखते हुए व उनकी सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर प्रसाशन ने इस बार ज्वालाजी स्कूल में पटाखों के विक्रेताओं को स्टॉल लगाने की अनुमति दी है। इसके तहत अब लोगों को पटाखों की खरीददारी के लिए स्कूल में जाना पड़ेगा। वहीं शहर के बाज़ार में इस बार पटाखा विक्रेता अपने स्टॉल नही लगा पाएंगे।प्रशासन व नगर परिषद ज्वालाजी ने इस बार लोगों की सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर ये नई पहल की है। बता दें कि पहले लोग जहां दिल करे बाजार में अपने स्टॉल पटाखों के लगा देते थे, लेकिन इस बार ऐसा नही होगा। जिन लोगों द्वारा पटाखों के स्टॉल लगाने होंगे उन्हें पहले एम.सी. के पास आवेदन करना भी अनिवार्य रहेगा। इसके अलावा बाजार में पटाखे लगाने पर यहां प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्रवायी अमल में लाई जाएगी।

बिक्री के लिये स्थान व बिक्री का समय निर्धारित
दीपावली के समय ज्वालामुखी में पटाखों व आतिशबाजी के भँडारण व बिक्री के लिये स्थान व बिक्री का समय निर्धारित कर दिए गया है। नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ज्वालामुखी कंचन बाला ने बताया कि ज्वालामुखी में रावमापा ज्वालामुखी मैदान में पटाखों व आतिशबाजी की बिक्री के लिए निर्धारित की गयी है। इस के साथ ही इन जगहों पर बिक्री का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे रखा गया है। उन्होंने कहा कि उलंघन करने वालों पर क़ानून के तहत कार्रवाई की जायेगी।
Conclusion:बाइट
एस डी एम ज्वालाजी अंकुश शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.