कांगड़ा/ज्वालामुखीः उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों व नगर परिषद ज्वालामुखी क्षेत्र में रह रहे जम्मू-कश्मीर के निवासियों को गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर उनके घर को रवाना किया.
एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा, तहसीलदार ज्वालामुखी जगदीश शर्मा व अन्य अधिकारियों ने बसों और छोटे वाहनों में बिठाकर उनके घरों को रवाना किया. इस दौरान 256 जम्मू-कश्मीर के लोगों को रवाना किया गया है.
गौरतलब है कि जम्मू-कशमीर निवासी पिछले कई दिनों से प्रशासन से घर जाने के लिए कोई इंतजाम किए जाने की मांग कर कर रहे थे. एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन का निर्देश मिलते ही जम्मू और कश्मीर के लोगों को गुरुवार सुबह यहां से रवाना किया गया है ताकि वे अपने घरों में पहुंच सके.
अंकुश शर्मा ने कहा कि यहां से जाने वाले लोगों की पूरी सूची बनाने के बाद इन्हें आगे इनके घरद्वार के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि यहां से जाने के बाद इन लोगों को 28 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके अलावा अन्य लोगों को जो बाहरी राज्यों से आए हुए हैं, उन्हें भी 28 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि लोग होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करते हैं तो इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग में DGP मरडी का अहम योगदान, मिलेगा स्टार 2020 सम्मान