धर्मशाला: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम होने वाले पहले वनडे मैच में बारिश खलल डाल सकती है. आज (गुरुवार को) दोनों टीमों के बीच पहला मैच होना है, लेकिन इससे पहले बुधवार को यहां बारिश हुई है. हालांकि मैदान को बारिश से बचाने के लिए कवर कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने प्रदेश भर में पहले ही येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. मौसम विभाग ने 12 मार्च के लिए धर्मशाला समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी दिल्ली के मुताबिक गुरुवार को धर्मशाला में बारिश के साथ-साथ आंधी चलने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहेगा. धर्मशाला में बारिश के साथ-साथ तूफान और ओलावृष्टि के भी आसार हैं. आपको बता दें कि इससे पहले 15 सितंबर 2019 को भी भारत और साउथ अफ्रीका टी-20 मैच भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था.
अब इंद्रुनाग देवता पर नजरें
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन (HPCA) खनियारा स्थित स्थानीय देवता इंद्रु नाग के मंदिर में यज्ञ करवाया था. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इंद्रु नाग देवता के यहां माफी मांगते हुए मैच में बारिश नहीं होने की कामना की है. इस दौरान देवता के गुरों ने भी मैच के दौरान मौसम साफ रहने का आशीर्वाद दिया था.
अगर बारिश होती भी है तो ऐसे में दर्शकों को कम ओवर का मैच देखने को भी मिल सकता है. अब उम्मीद यही जताई जा रही है कि गुरुवार को बारिश ना हो और मैच बिना किसी रुकावट के पूरा हो सके.
ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट पर भावुक हुए जस्टिस चौधरी, कहा- किसान परिवार से HC के जज तक का सफर अद्भुत