कांगड़ाः जिला कांगड़ा के कलोहा चलाली व टैरिस सीमांत नाके से मगंलवार सुबह आठ बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक 2,863 गाड़ियों में 9,157 लोगों ने एंट्री की. एसडीएम देहरा धनवीर सिंह ठाकुर व डीएसपी तिलकराज ने बुधवार को कलोहा नाके पर खुद मोर्चा सम्भाला.
हिमाचल सरकार की ओर से बाहरी राज्यों मे फंसे हिमाचलियों को अपने घर आने की छूट देने के बाद से उपमंडल देहरा के अंतर्गत कलोहा रोड और टैरिस रोड से गाड़ियों के आने का सिलसिला जारी है.
बुधवार को दिनभर एसडीएम देहरा धनबीर सिंह ठाकुर व डीएसपी ज्वालामुखी तिलकराज ने कलोहा सीमांत क्षेत्र से आने वाली हर गाड़ियों की जांच की और पूछताछ के बाद ही जिला कागंडा के लिए रवाना किया गया.
बीते तीन दिनों में बुधवार को सबसे ज्यादा लोगों का आगमन हुआ है. ऐसे में क्षेत्र का हर व्यक्ति इस बात चितिंत है कि अगर इनमे से एक व्यक्ति भी कोरोना से संक्रमित पाया गया तो हिमाचल में हालात फिर से बिगड़ सकते हैं.
गौरतलब है कि पंजाब मे भी बीते मंगलवार को बाहरी राज्यों से आए कुछ लोग अपने साथ कोरोना लेकर अपने राज्य पहुंचे हैं जिससे पंजाब में चिंताएं एक बार फिर बढ़ गई हैं. ऐसे में हिमाचल सरकार को भी अलर्ट होना पडे़गा, ताकि धीरे-धीरे कोरोना मुक्त हो रहे हिमाचल में फिर कोरोना वायरस का फैलाव न हो.
ये भी पढ़ें- घर वापसी के लिए बॉर्डर पर हिमाचलियों की भीड़ पर शांता चिंतित