धर्मशालाः एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल व मुंबई के बीच जारी रणजी मुकाबले में गुरुवार को चौथा व अंतिम दिन है. आज मौसम साफ रहने के पर दोपहर बाद मैच शुरू होने के आसार हैं. इससे पहले बारिश के चलते दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. बारिश के बाद ग्राउंड स्टाफ ने मैदान को सुखाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन मैदान इतना गीला हो चुका था कि ग्राउंड स्टाफ और पानी सूखाने की हाईटेक मशीनें भी हांफ गई.
सोमवार को शुरू हुए रणजी मैच में हिमाचल की टीम ने पहले टॉस जीता और मुंबई की टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया .मैच में पहले ही दिन मुंबई ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. मुंबई की ओर से सरफराज खान ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को पांच विकेट के नुक्सान पर 372 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया, जबकि सरफराज अभी भी नाबाद हैं.
बता दें कि इस मैच में दूसरे ही दिन बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था.वहीं, बुधवार को मौसम साफ होने के बावजूद एचपीसीए प्रशासन पूरे दिन तक मैदान को नहीं सुखा सका और तीसरे दिन का खेल भी रद्द करना पड़ा. बेहतर प्रबंधन का दावा करने वाला एचपीसीए प्रशासन मैदान को सुखाने में विफल साबित हुआ और जिस वजह से तीसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा.
बता दें कि आज मैच का चौथा और अंतिम दिन है देखना यह होगा कि आज कितने बजे तक मैच शुरू होता है, लेकिन यह तय है कि पिछले दो मैचों की तरह इस मैच का भी कोई परिणाम नहीं आएगा और यह मैच भी ड्रा होगा. बता दें कि इससे पहले धर्मशाला में खेले गए दोनों मैच भी ड्रा रहे थे.
ये भी पढ़ें- NPA से निपटने के लिए डिफॉल्टर्स पर कार्रवाई शुरू, रिकवरी और लोनिंग प्रोसेस में सख्त हुआ KCC बैंक