धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 8 विषयों के लिए आयोजित की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बोर्ड द्वारा 8 विषयों के लिए आयोजित इस परीक्षा के लिए 41807 ने आवेदन किया था, जिसमें से 36773 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी जबकि 5034 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 976 है जोकि बहुत कम है, जबकि 30797 परीक्षार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजह से फेल घोषित कर दिए गए है.
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 विषयों के टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, पंजाबी, उूर्द जेबीटी शास्त्री, टीजीटी नॉन मेडिकल और एल.टी. विषय के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 12 दिसम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक प्रदेश स्तर पर स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था.
परिक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध
परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम जानने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर बोर्ड द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन नम्बर डालकर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि टीजीटी आर्ट्स में 15168 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से 12951 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 2217 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पास परीक्षार्थियों की संख्या 1627 व फेल विद्यार्थियों की संख्या 11324 रही. पास प्रतिशत12.56 रहा.
टीजीटी मेडिकल पास प्रतिशत 10.91
टीजीटी मेडिकल में 5467 विद्यार्थियों ने आवेदन किया. जिसमें से 4868 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. 599 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए. पास विद्यार्थी 531 व फेल विद्यार्थी 4337 रहे. पास प्रतिशत10.91 रही.
पंजाबी विषय पास प्रतिशत 3.09
पंजाबी विषय में 121 ने आवेदन किया. जिसमें से 97 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 24 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. 3 परीक्षार्थी पास व 94 फेल हुए. पास प्रतिशत 3.09 रहा.
ये भी पढ़ें: JBT के 13 पदों के लिए बैचवाइज भर्ती शुरू, साक्षात्कार 17-18 फरवरी को
उर्दू विषय पास प्रतिशत 27.27
उर्दू में 17 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया. जिसमें से 11 शामिल हुए. 6 अनुपस्थित, 3 पास और 8 फेल हुए. पास प्रतिशत 27.27 रहा.
जेबीटी विषय का पास प्रतिशत 25.94
जेबीटी में 7937 ने आवेदन किया. जिसमें से 7052 शामिल हुए. 885 अनुपस्थित, 1829 परीक्षार्थी पास व 5223 फेल हुए. पास प्रतिशत 25.94 रहा.
शास्त्री विषय पास प्रतिशतता 29.23
शास्त्री में 2038 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया. जिसमें से 1892 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 146 परीक्षार्थी अनुपस्थित, 553 पास, 1339 फेल हुए. पास प्रतिशत 29.23 रहा.
टीजीटी नॉन मेडिकल का पास प्रतिशत 17.11
टीजीटी नॉन मेडिकल में 6757 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया. जिसमें से 6048 परीक्षार्थी शामिल हुए. 709 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. 1035 परीक्षार्थी पास और 5013 फेल पास प्रतिशत 17.11 रहा.
एलटी का पास प्रतिशत 10.25
एलटी में 4302 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया. जिसमें से 3854 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 448 अनुपस्थित, पास 395 व फेल 3459 रहे. पास प्रतिशत 10.25 रहा.
ये भी पढ़ें: रोजगार पाने का सुनहरा मौका, हमीरपुर की ITI रैल में 4 फरवरी को कैंपस इंटरव्यू