धर्मशाला: 'एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान' के तहत पूरे देश को एक माला में पिरोने का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में अब हिमाचल की एक बेटी ने केरल के लोकगीत को गाकर प्यार बढ़ाया है. आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट की आठवीं कक्षा की छात्रा कुमारी सानवी रंधावा ने केरल राज्य का मलयालम लोकगीत, 'कोटुम नियान केटिला' गाकर एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान में हिस्सा लेते हुए इस संबंध को मजबूत करने की ओर कदम बढ़ाया है.
हिमाचल की छात्रा ने गाया मलयालम गीत
कुमारी सानवी रंधावा के संगीत टीचर धनीराज ने बताया कि स्कूल को एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ प्रोजेक्ट करने के लिए कहा गया था, जिसमें भारत की विविधता में एकता का संदेश हो. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने केरल राज्य से संबंधित एक लोकगीत का चयन किया और उनकी छात्रा सानवी रंधावा से यह लोकगीत तैयार करवाया गया. उन्होंने इस गीत का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया था, जिसको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
साथ ही इस लोकगीत की वीडियो को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत -2020' के अभियान के लिए संबधित शिक्षा मुख्यालय दिल्ली को भी भेजा गया है. सानवी रंधावा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की स्थाई निवासी है. सानवी ने मलयाली लोकगीत गाकर यह साबित कर दिया कि संगीत के प्रवाह में कोई भी भाषा उसके लिए बाधा नहीं बन सकती. बता दें कि इससे पहले केरल की दो बेटियों ने हिमाचल के लोकगीतों को गाया था, जिसके लिए उन्हें प्रदेश सहित देश भर के लोगों से सराहाना मिली थी.
क्या है एक भारत श्रेष्ठ भारत ?
भारत के हर राज्य की संस्कृति दूसरे से भिन्न है. देश के विभिन्न राज्यों में सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के लिए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान’ शुरू किया गया. इस अभियान का उद्देश्य विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देना है. इस अभियान के जरिये देश की जनता के बीच भावनात्मक एकता के परम्परागत ताने-बाने को और मजबूत बनाना है. इसके तहत देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की संस्कृति, विरासत, खान-पान, लोक कलाओं और रीति रिवाजों को प्रदर्शित करना है.
अभियान के तहत दो राज्यों की जोड़ी
एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत सांस्कृतिक रूप से भिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है. जिसके लिए दो अलग-अलग राज्यों को जोड़ीदार बनाया गया है. जैसे जम्मू-कश्मीर राज्य को तमिलनाडु के साथ, पंजाब को आंध्र प्रदेश के साथ, उत्तराखंड़ को कर्नाटक, दिल्ली को सिक्किम और राजस्थान को असम के साथ जोड़ा गया है.
इसी तरह हिमाचल प्रदेश और केरल एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत जोड़ीदार राज्य हैं. इन दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इसके तहत ही हिमाचल की छात्रा ने मलयालम गीत गाया है.
इससे पहले भी हिमाचल की छात्राओं ने मलयालम और केरल की छात्राओं ने हिमाचली गीत गाकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारे को बुलंद किया था. इन छात्राओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
ये भी पढ़ेंः कुल्लू पुलिस को मिली सफलता, 1 किलो 12 ग्राम चरस के साथ एक शख्स गिरफ्तार