ETV Bharat / city

जनता जयराम सरकार की नीतियों से बेहद खफा, मुख्यमंत्री बौखलाकर कर रहे अनाप-शनाप बयानबाजी: संजय दत्त - Sanjay Dutt attacks on jairam government

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अब कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में कांग्रेस ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. इस कड़ी में मंगलवार को हिमाचल कांग्रेस के सह-प्रभारी संजय दत्त (Himachal Congress co in-charge Sanjay Dutt) कांगड़ा संसदीय क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं और मुख्यमंत्री बौखलाकर उनके खिलाफ कुछ भी अनाप-शनाप की बयानबाजी कर रहे हैं.

Sanjay Dutt attacks on jairam government
संजय दत्त का कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में जयराम सरकार पर आरोप.
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 5:31 PM IST

धर्मशाला: देवभूमि के दंगल में भाजपा और आम आदमी पार्टी भले ही अपने स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतर चुकी हो और बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित करवाकर जनता का ध्यान अपनी ओर खींचा जा रहा हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने प्रभारियों और सह प्रभारियों के बलबूते ही विधानसभाओं के चक्कर काट रही है.

इसी कड़ी में हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त (Himachal Congress co in charge Sanjay Dutt ) ने आज कांगड़ा संसदीय क्षेत्र (Kangra parliamentary constituency) का दौरा किया. इसके साथ ही आज उनका इस संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने के बाद अंतिम कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल के विधानसभा क्षेत्र और उनके निजी कार्लालय में आयोजित किया गया.

हिमाचल कांग्रेस सह-प्रभारी संजय दत्त का जयराम सरकार पर आरोप. (वीडियो)

इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी साल (Himachal Assembly Elections 2022) में वो चाहते तो प्रदेश के तमाम पार्टी पदाधिकारियों को शिमला में ही बुलाकर आगामी चुनावों की रूपरेखा तैयार करवाकर उन्हें चुनावों को जीतने का मूलमंत्र सौंप सकते थे. लेकिन वो चुनावों को लेकर कितने गंभीर हैं कि वो हर विधानसभा, हर ब्लॉक स्तर पर खुद जाकर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों से मुलाकात कर रहे हैं और हिमाचल प्रदेश की सियासत को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान उन्हें महसूस हुआ है कि जनता मौजूदा सरकार की नीतियों से बेहद खफा है और बदलाव का मन बना चुकी है.

वहीं, संजय दत्त ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच चल रहे वाकयुद्ध पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा कि दोनों ही पदों की अपनी अपनी गरिमा हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं और मुख्यमंत्री बौखलाकर उनके खिलाफ कुछ भी अनाप-शनाप की बयानबाजी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उपचुनावों में भाजपा की सरकार को जनता ने सबक (Sanjay Dutt attacks on jairam government ) सिखाया है, इन्होंने जनता को कितना प्रताड़ित किया है. इस बात का अंदाजा उपचुनावों से सहज लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा की खिलाफत हुई है. इस सरकार के कार्यकाल में अब यहां अपने नेताओं को पॉलिटिकल टूरिज्म के जरिये कांगड़ा को साधने की कोशिश हो रही है मगर सब बेकार रहेगा.

ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री को CM Jairam Thakur की चेतावनी, अगली बार गलत कहा तो होगी कार्रवाई

धर्मशाला: देवभूमि के दंगल में भाजपा और आम आदमी पार्टी भले ही अपने स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतर चुकी हो और बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित करवाकर जनता का ध्यान अपनी ओर खींचा जा रहा हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने प्रभारियों और सह प्रभारियों के बलबूते ही विधानसभाओं के चक्कर काट रही है.

इसी कड़ी में हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त (Himachal Congress co in charge Sanjay Dutt ) ने आज कांगड़ा संसदीय क्षेत्र (Kangra parliamentary constituency) का दौरा किया. इसके साथ ही आज उनका इस संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने के बाद अंतिम कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल के विधानसभा क्षेत्र और उनके निजी कार्लालय में आयोजित किया गया.

हिमाचल कांग्रेस सह-प्रभारी संजय दत्त का जयराम सरकार पर आरोप. (वीडियो)

इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी साल (Himachal Assembly Elections 2022) में वो चाहते तो प्रदेश के तमाम पार्टी पदाधिकारियों को शिमला में ही बुलाकर आगामी चुनावों की रूपरेखा तैयार करवाकर उन्हें चुनावों को जीतने का मूलमंत्र सौंप सकते थे. लेकिन वो चुनावों को लेकर कितने गंभीर हैं कि वो हर विधानसभा, हर ब्लॉक स्तर पर खुद जाकर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों से मुलाकात कर रहे हैं और हिमाचल प्रदेश की सियासत को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान उन्हें महसूस हुआ है कि जनता मौजूदा सरकार की नीतियों से बेहद खफा है और बदलाव का मन बना चुकी है.

वहीं, संजय दत्त ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच चल रहे वाकयुद्ध पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा कि दोनों ही पदों की अपनी अपनी गरिमा हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं और मुख्यमंत्री बौखलाकर उनके खिलाफ कुछ भी अनाप-शनाप की बयानबाजी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उपचुनावों में भाजपा की सरकार को जनता ने सबक (Sanjay Dutt attacks on jairam government ) सिखाया है, इन्होंने जनता को कितना प्रताड़ित किया है. इस बात का अंदाजा उपचुनावों से सहज लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा की खिलाफत हुई है. इस सरकार के कार्यकाल में अब यहां अपने नेताओं को पॉलिटिकल टूरिज्म के जरिये कांगड़ा को साधने की कोशिश हो रही है मगर सब बेकार रहेगा.

ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री को CM Jairam Thakur की चेतावनी, अगली बार गलत कहा तो होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.