धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कांगड़ा जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक स्काई रोपवे का लोकार्पण (CM jairam inaugurated Sky Ropeway) किया. धर्मशाला शहर को मैक्लोडगंज से जोड़ने वाले 1.8 किलोमीटर लंबे इस रोपवे का निर्माण 207 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रोपवे का निर्माण 2018 में शुरू किया गया था (Sky Ropeway inaugurated in Dharamsala) और इसे धर्मशाला रोपवे लिमिटेड और हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा सार्वजनिक निजी भागीदारी परियोजना के रूप में डीएफबीओटी मोड के अन्तर्गत विकसित किया गया है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह रोपवे मैक्लोडगंज की यातायात समस्या को हल करने में सहायक सिद्ध (Sky Ropeway in Dharamshala) होगा और इससे पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह रोपवे एक घंटे में 1000 लोगों को एक दिशा में ले जाएगा और ट्रॉली को धर्मशाला से मैक्लोडगंज पहुंचने में कुल पांच मिनट का समय लगेगा. इसमें 10 टावर और दो स्टेशन हैं. उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना में मोनो केबल डिटेचेबल गोंडोलस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
ये भी पढ़ें: स्याहुला-मन्जोत-पंधोह सड़क का पक्का न होना लोक निर्माण विभाग की गैर जिम्मेदारी: विधायक रामलाल ठाकुर