धर्मशालाः एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल और बड़ौदा के बीच खेल जा रहे रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप मैच का आखिरी दिन है. मंगलवार को हुई बारिश के चलते बिना कोई गेंद फेंके पूरे दिन का खेल धुल गया था.
बुधवार को मौसम साफ होने से मैदान में दोनों टीमों के बीच मैच खेले जाने के आसार हैं, लेकिन मंगलवार की बारिश ने पिच में नमीं बढ़ा दी है. ऐसे में कुछ घंटे और इंतजार करने के बाद मैच पर फैसला लिया जाएगा.
गौरतलब है कि हिमाचल की टीम ने पहली पारी में 496 रन बनाए थे. जवाब में बड़ौदा की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए थे. आज बुधवार को मैच का अंतिम दिन है. ऐसे में मैच ड्रॉ पर खत्म होने के पूरे आसार हैं. एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का अंतिम मुकाबला 27 से 30 जनवरी तक होगा. इस मैच में मेजबान हिमाचल की टीम रणजी ट्रॉफी की पूर्व चैंपियन मुंबई के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इस बार धर्मशाला को रणजी ट्रॉफी के चार मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है.
ये भी पढ़ें- पांचवी और आठवीं कक्षा की डेटशीट जारी, मार्च में होंगी परीक्षाएं