धर्मशाला: नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है. विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, ईटीवी भारत ने धर्मशाला के वार्ड नंबर 7 और 8 के लोगों की राय जानी. ईटीवी भारत की टीम ने वोटरों से उनकी राय जानी की इस बार उनके मुद्दे क्या हैं और वो किन मुद्दों के आधार पर वोट करेंगे.
वार्ड नंबर-7 के निवासी दीपक कहना है कि यहां 10 सालों में कोई विकास नहीं हुआ है. वार्ड मेंबर ने कोई ध्यान नहीं दिया. वार्ड नंबर 7 का एरिया स्टेट हाईवे के साथ लगता है. इस रास्ते पर सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है और ना ही सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं.
वार्ड नंबर-7 के लोगों की राय
रमन का कहना कि वार्ड नंबर 7 में पानी, बिजली व रास्तों की समस्या है. गत वर्षों में वार्ड के अंदर कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है. वार्ड मेंबर की तरफ से भी विकास कार्यों के प्रति कोताही बरती गई है. वहीं, वार्ड नंबर-7 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं रोज बाला का कहना है कि अगर वह चुनाव जीत जाती हैं तो लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा. प्राथमिकता के आधार पर लंबित कार्यों को पूरा किया जाएगा.
वार्ड नंबर-7 से ही कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहीं तृप्ता देवी का कहना है कि अगर चुनाव में उन्हें जीत मिलती है तो लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा.
वार्ड नंबर-8 के लोगों की प्रतिक्रिया
वहीं, वार्ड नंबर-8 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सिमरन ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया. अगर पढ़े लिखे युवा सत्ता में आएंगे तो देश निश्चित रूप से तरक्की करेगा. आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में आई है. उन्होंने खासकर युवा वर्ग से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की है.
स्थानीय निवासी अमन बाला का कहना है कि यहां रास्तों की समस्या है. वार्ड में कूड़ों का अंबार लगा रहता है. यहां की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग का है. वहीं, मौसमी का कहना है कि इस वार्ड में डिस्पेंसरी, लाइब्रेरी व बच्चों के लिए पार्क की व्यवस्था होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: सीएम की जनसभा में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क लगाए बैठे रहे लोग