धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला की जनरल मीटिंग शुक्रवार को मेयर ओंकार नेहरिया की (General meeting of MC Dharamshala) अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई. वहीं, पार्षदों ने भी अपने-अपने वार्ड के मुद्दों को बैठक में उठाया. विकास कार्यों को लेकर इस बार की बैठक में भी पार्षदों में रोष नजर आया. हालांकि, मेयर ओंकार नेहरिया शहर में विकास होने के दावे करते रहे, लेकिन पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों का हवाला देते हुए विकास के दावों को धता बता दिया.
नगर निगम धर्मशाला के मेयर ओंकार नेहरिया ने बताया कि नगर निगम की बैठक का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि बैठक में फैसला लिया गया है कि जिन लोगों को नगर निगम की दुकानें दी गई हैं, यदि उनकी मृत्यु हो जाती है तो दुकान उनके परिवार को ही दी जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि नगर निगम धर्मशाला के क्षेत्र में किसी भी पार्टी द्वारा बैनर लगाने के लिए अब अनुमति लेनी पड़ेगी.
वहीं, पूर्व मेयर दवेंद्र जग्गी ने कहा कि बैठक में कहा गया है कि मर्ज एरिया में अभी तक प्रॉपर्टी टैक्स न लगाया जाए क्योंकि अभी मर्ज एरिया में बहुत से काम होने हैं. इसके अलावा बैठक (General meeting of MC Dharamshala) में अन्य विषयों को लेकर चर्चा की गई है. बैठक में डिप्टी मेयर सर्व चंद गलोटिया, कमीशनर प्रदीप ठाकुर सहित समस्त पार्षद व निगम अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: नगर निगम शिमला में सफाई कर्मियों के 200 से अधिक पद खाली, कैसे होगा स्वच्छता रैंकिंग में सुधार