ETV Bharat / city

बारिश और तूफान से दुकान पर गिरा सफेदे का पेड़, 4 लोग घायल - tree falls in dharamshala

धर्मशाला में शुक्रवार को बारिश और तूफान के चलते श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के साथ लगते गांव डाढ़ में हनुमान मंदिर के पास सफेदे का पेड़ जड़ से उखड़कर साथ लगती दुकानों पर जा गिरा. पेड़ गिरने से सब्जी की दुकान में मौजूद चार लोग इसकी चपेट में आ गए.

tree falls in dharamshala
सफेदे का पेड़ गिरा
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 11:58 AM IST

धर्मशाला: प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है. बारिश और तूफान लोगों के लिए आफत बन रहे हैं. शुक्रवार को बारिश और तूफान के चलते श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के साथ लगते गांव डाढ़ में हनुमान मंदिर के पास सफेदे का पेड़ जड़ से उखड़कर साथ लगती दुकानों पर जा गिरा.

tree falls in dharamshala
स्कूटर को पहुंची क्षति

पेड़ गिरने से सब्जी की दुकान में मौजूद चार लोग इसकी चपेट में आ गए. वहीं, दो स्कूटर, एक बाइक, एक टेम्पो और तीन कारों को भारी क्षति पहुंची है. हादसे में दुकान में फंसे चार लोगों में से दो को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

tree falls in dharamshala
टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस दुकान पर सफेदे का पेड़ गिरा, वहां पर चार लोग खड़े थे. इनमें तीन लोगों का स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर लिया है. वहीं, नीटू राणा नाम का एक शख्स दुकान में ही फंसा रह गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. फिलहाल दो घायलों का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, पेड़ गिरने से क्षेत्र में करीब 4 घंटे बत्ती गुल रही.

tree falls in dharamshala
टेम्पो से पेड़ हटा रहे लोग

बिजली बोर्ड के एसडीओ अमन सूद ने कहा कि बोर्ड को करीब एक लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है. पंचायत के उपप्रधान ने घटना की सूचना विधायक आशीष बुटेल, पालमपुर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: नाहन मेडिकल कॉलेज को मिले 15 वेंटिलेटर, गंभीर मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद

धर्मशाला: प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है. बारिश और तूफान लोगों के लिए आफत बन रहे हैं. शुक्रवार को बारिश और तूफान के चलते श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के साथ लगते गांव डाढ़ में हनुमान मंदिर के पास सफेदे का पेड़ जड़ से उखड़कर साथ लगती दुकानों पर जा गिरा.

tree falls in dharamshala
स्कूटर को पहुंची क्षति

पेड़ गिरने से सब्जी की दुकान में मौजूद चार लोग इसकी चपेट में आ गए. वहीं, दो स्कूटर, एक बाइक, एक टेम्पो और तीन कारों को भारी क्षति पहुंची है. हादसे में दुकान में फंसे चार लोगों में से दो को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

tree falls in dharamshala
टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस दुकान पर सफेदे का पेड़ गिरा, वहां पर चार लोग खड़े थे. इनमें तीन लोगों का स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर लिया है. वहीं, नीटू राणा नाम का एक शख्स दुकान में ही फंसा रह गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. फिलहाल दो घायलों का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, पेड़ गिरने से क्षेत्र में करीब 4 घंटे बत्ती गुल रही.

tree falls in dharamshala
टेम्पो से पेड़ हटा रहे लोग

बिजली बोर्ड के एसडीओ अमन सूद ने कहा कि बोर्ड को करीब एक लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है. पंचायत के उपप्रधान ने घटना की सूचना विधायक आशीष बुटेल, पालमपुर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: नाहन मेडिकल कॉलेज को मिले 15 वेंटिलेटर, गंभीर मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.