कांगड़ाः बैजनाथ के जल शक्ति विभाग के उपमंडलीय कर्मचारी आवास में स्थानीय विधायक का छोटे भाई के सरकारी ठेकेदार होने के चलते पिछले कई दिनों से अपने मजदूरों को सरकारी आवास में ठहराकर एक बवाल खड़ा कर दिया है.
इस मामले को लेकर बुधवार को पूर्व विधायक किशोरी लाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कहा कि सोशल मीडिया से उन्हें जानकारी मिली है कि विधायक मुलख राज प्रेमी के छोटे भाई जो एक सरकारी ठेकेदार हैं, उन्होंने कहा कि लेबर के 7 परिवारों के करीब 30 प्रवासी लोग आईपीएच की उपमंडलीय कॉलोनी के नजदीक सब्जी मंडी, धानग रोड बैजनाथ में पिछले कई महीनों से ठहरे हुए हैं.
किशोरी लाल ने कहा कि ये उपमंडलीय कालोनी कांग्रेस कार्यकाल में एसडीओ, जेई और अन्य कर्मचारियों के लिए बनाई गई थी, लेकिन ठेकेदार ने अपने निजी कामों को करवाने के लिए वहां मजदुरों को कई दिनों से ठहराया हुआ है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार का राजनीतिक फायदा उठाते हुए एक सरकारी भवन का इस्तेमाल करना भ्रष्टाचार है.
किशोरी लाल ने कहा कि आए दिन सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री भ्रष्टाचार के विरोध में कई बाते करते रहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के चलते और कितने भ्रष्टाचार होंगे ये समय ही बताएगा.
किशोरी लाल ने मुख्यमंत्री और जल शक्ति विभाग के मंत्री से पूछा है कि विधायक के भाई (सरकारी ठेकेदार) की ओर से सरकारी भवन में अपनी निजी लेबर रखना भ्रष्टाचार नहीं है तो ठेकेदारों को लेबर रखने के लिए सरकार अधिकृत करे. उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त होने की बार-बार बात करती है, लेकिन इस मामले में क्या एक्शन लेती है ये देखना बाकी है.
किशोरी लाल ने कहा कि विधायक बार-बार कूहलों में पानी आने की बात कहते हैं, लेकिन लोग हैंडपंप से पानी लेकर गुजारा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां भ्रष्टाचार के कई मामले हैं, जिनके समय आने पर खुलासे किए जाएंगे. पूर्व विधायक ने कहा कि आईपीएच विभाग कुंभकर्ण की नींद सो रहा है. लोगों को पिछले कई दिनों से गंदा पानी पिलाया जा रहा है, इस गंदे पानी को पीकर लोगों में में बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना रहता है. उन्होंने विभाग से शुद्ध पानी मुहैया करवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें : बिलासपुर में मास्क नहीं पहनी तो जाओगे जेल, पुलिस ने जारी की अधिसूचना