कांगड़ा: एचपीसीए की एक पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सपना रंधावा को गुजरात की सूरत पुलिस ने 27 लाख के धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है. सपना रंधावा हिमाचल (Sapna Randhawa Himachal) के कांगड़ा जिले के रानीताल की निवासी हैं. वह कोई पूर्व रणजी खिलाड़ी नहीं हैं, क्योंकि महिला रणजी टीम अभी तक है ही नहीं.
सपना रंधावा वर्ष 2014-2015 में एचपीसीए महिला क्रिकेट टीम की तरफ से खेलीं थी. सपना रंधावा के खिलाफ यह मामला मूलतः गुजरात के नवसारी के रहने वाले और वर्तमान में सूरत में रह रहे भाविक पटेल ने दर्ज करवाया था. गुजरात के सूरत क्रिकेटर ने रणजी ट्रॉफी मैच खेलने की लालच में हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट खिलाड़ी सपना रंधावा को 27 लाख रुपए दे दिए. मगर फिर भी उसे मैच खेलना का मौका नहीं मिला.
इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा शिकायत मिलने (Former Himachal Pradesh Cricket player) पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया. भाविक की सपना रंधावा के साथ मुलाकात 2018 में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान राम चौहान नाम के खिलाड़ी के माध्यम से यूपी के हाथरस में हुई थी. इसके बाद भाविक पटेल को नागालैंड की तरफ से मैच खेलने का प्रलोभन देकर 15 लाख रुपए दूसरे व्यक्ति ने लिए थे. जिसकी पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है.
इन लोगों ने क्या अन्य लोगों को भी ठगा है. वहीं, पुलिस इस पहलू से भी जांच कर रही है. सपना रंधावा अभी क्रिकेट कोचिंग के साथ जुड़ी हुई हैं. बताया जा रहा है कि सूरत पुलिस रंधावा को हिमाचल के कांगड़ा जिले के रानीताल में आकर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है. सपना रंधावा के खिलाफ हरियाणा में ऐसा मामला दर्ज है और मामले में कार्रवाई जारी है.
सपना रंधावा महिला सीनियर वन डे प्लेट ग्रुप सी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के जौहर दिखाए थे. इन मैचों में सपना रंधावा ने पांच मैच खेले थे और 53 रन बनाए थे. सबसे अधिक 30 रन की पारी खेली थी. दो बार नॉट आउट रही थी. गेंदबाजी में 139 रन देते हुए पांच विकेट झटके थे. इसके अलावा 2014-15 में ही महिला टी-20 प्लेट ग्रुप बी में भी खेली थी. इसमें सपना रंधावा ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए थे साथ ही पांच मैचों में 10 रन बनाए थे. वह महिला वर्ल्ड कप में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली भारतीय विकेट कीपर और बल्लेबाज सुषमा वर्मा के साथ खेल चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से जरी पहुंची एनआईए, एनएसजी और आईबी की टीम, रविवार को 20 लोगों से हुई पूछताछ