पालमपुरः बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने खुद को 14 दिनों के लिए होम क्वांरटाइन कर लिया है. गुरुवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप उनसे मिलने के लिए आए थे. सुरेश कश्यप शिमला में ऊर्जा मंत्री सुखराम के साथ मिले थे.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, उनकी दो बेटियां व पीएसओ की कोरोना सक्रंमित पाए गए हैं. शांता कुमार ने सभी नेताओं से अपील करते हुए कहा कि इस कोरोना संकट के समय पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है. हल्की-सी भी चूक लोगों को खतरे में डाल सकती है.
उन्होने कहा है कि इन नियमों को बड़े-बड़े नेता ही तोड़ रहे हैं और जलूस निकाल रहे हैं जबकि प्रतिदिन कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कहा कि चिंता इस बात की भी है कि सभी नेता अपने भाषणों में सावधानी बरतने की बात कर रहे हैं, लेकिन अपने व्यवहार में लापरवाही कर रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम जयराम ठाकुर से भी अनुरोध किया है कि वह इस कोरोना सकंट में अपना प्रवास कम से कम करें और जहां कहीं जरूरी हो वहीं पर जाएं. ऐसे में नियमों का कड़ाई से पालन करें. उन्होने कहा कि सब याद रखें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मन्दिर शिलान्यास के भाषण में भी सावधानी बरतने के लिए कहा है.
शांता कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वेबजह घर से बाहर न निकलें और जो का फोन पर सम्पर्क करने से हो सकते हैं, उनके लिए कार्यालय न जाएं और सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सुरेश कश्यप व पूर्व सीएम धूमल ने खुद को किया आइसोलेट
ये भी पढ़ें- बिंदल और सिरमौर BJP अध्यक्ष की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, ऊर्जा मंत्री के संपर्क में आए थे दोनों