पालमपुर: पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार, प्रधान मुख्य अरण्यपाल डॉ. सविता शर्मा ने मंगलवार को सौरभ वन-विहार पालमपुर का निरीक्षण किया. शहीद सौरभ कालिया की याद में बनाए गए वन विहार की कृत्रिम झील में सुरक्षा कारणों की वजह से बोटिंग का शुभारंभ नहीं किया जा सका है. इस मौके पर मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला प्रदीप ठाकुर और वन मंडल अधिकारी पालमपुर नीतिन पाटिल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने शहीद सौरभ कालिया की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए और सौरभ वन विहार के पुन: निर्माण के कार्यों जैसे प्रवेश द्वार बच्चों का पार्क, मछलीघर, कृत्रिम झील का निरीक्षण किया. वन विभाग ने सौरभ वन विहार में किये जा रहे कार्यों पर संतोष जाहिर किया और शेष बचे कार्याें को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिए हैं.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने कुछ सुझाव भी दिए और वन विभाग से आग्रह किया कि बोटिंग, लेक की रेलिंग और सौंदर्यीकरण का काम भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए. ताकि पार्क को वन-विहार को 15 दिसंबर तक आम जनता के लिए खोला जा सके. जल्द ही कृत्रिम झील मे बोटिंग शुरू की जाएगी.
प्रधान मुख्य अरण्यपाल डॉ. सविता शर्मा ने कहा कि सौरभ वन-विहार को पूरी तरह से पर्यटकों के लिए खोलने में अभी समय लगेगा. वहीं, कृत्रिम झील की रेलिंग का काम पूरा नहीं होने की वजह से बोटिंग का शुभारंभ नहीं किया जा सका है. बोटिंग 15 दिसंबर को शुरू कर दी जाएगी.
मछलीघर को ठीक करके जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. सौरभ वन-विहार में अन्य कार्यों के 3 करोड़ की डीपीआर तैयार करके सरकार को भेजी गई. वन-विहार मे ट्री हट्स, बच्चों के लिए बर्मी ब्रीज, ओपन ऑडिटोरियम, क्लाइमिंग बाल आदि बनाए जाएंगे.