ETV Bharat / city

HPBOSE 12th Result 2020: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी से खास बातचीत - प्लस टू रिजल्ट में बेटियों

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा 14.06 फीसदी अधिक है. इस बार परीक्षा परिणाम 76.07 फीसदी रहा. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट सबसे पहले घोषित किया है.

class 12 result in himachal
class 12 result in himachalclass 12 result in himachal
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 2:20 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जमा दो के तीनों संकायों की परीक्षा में 86,633 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 65654 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए और 9391 परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट घोषित किए गए हैं. इस बार परीक्षा परिणाम 76.07 फीसदी रहा. बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा 14.06 फीसदी अधिक है. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट सबसे पहले घोषित किया है.

डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थियों में 43,410 छात्र थे, जिनमें से 31,439 पास हुए हैं, जबकि 42,898 छात्राओं में से 34,215 पास हुई हैं. जमा दो के तीनों संकायों में 83 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है, जिनमें 65 छात्राएं और 18 छात्र शामिल हैं.

वीडियो.

चार साल में बढ़ी जमा दो की पास प्रतिशतता

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो की पास प्रतिशता में चार साल में इजाफा हुआ है. साल 2017 में पास प्रतिशतता 72.89 फीसदी रही थी, जबकि इस साल पास प्रशितता में काफी इजाफा हुआ है और यह प्रतिशतता 76.07 फीसदी पहुंच गई है. साल 2018 में पास प्रतिशतता 70.18 फीसदी थी, जबकि साल 2019 में परीक्षा परिणाम 62.10 फीसदी रहा था.

प्लस टू रिजल्ट में बेटियों का दबदबा बरकरार

स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में भी बेटियों ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. मैट्रिक की मैरिट में भी लड़कियों ने बाजी मारी थी. जमा दो कक्षा की कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस की मेरिट में 83 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है, जिनमें 65 लड़कियां और 18 लड़के शामिल हैं.

सरकारी स्कूलों के 46 स्टूडेंट्स ने पाया मेरिट में स्थान

जमा दो की तीनों विषयों की मेरिट में पहले दस-दस स्थानों पर साइंस के 34, आर्ट्स के 26 और कॉमर्स में 23 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. जमा दो के रिजल्ट की मेरिट सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है.

प्रदेश में 46 सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने मेरिट में जगह बनाई है जबकि 37 स्थान निजी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने हासिल किए हैं. आर्ट्स में 49,878, कॉमर्स में 11,399 और साइंस में 25,356 परीक्षार्थियों सहित कुल 86,633 परीक्षार्थियों ने जमा दो की परीक्षा दी. इनमें से 42,410 छात्र और 42898 छात्राएं शामिल हैं.

साइंस के टॉपर ने हासिल किए 99.04 अंक

आर्ट्स की मेरिट में पहला स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट ने 98.02 फीसदी और दसवां स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट ने 95.06 फीसदी अंक हासिल किए हैं. कॉमर्स में पहले स्थान पर रहे स्टूडेंट ने 97.06 और दसवें स्थान वाले स्टूडेंट ने 95.02 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं जबकि साइंस में पहले स्थान वाले स्टूडेंट ने 99.04 फीसदी और दसवें स्थान पर रहे स्टूडेंट ने 97.06 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

पिछले साल कला संकाय में प्रथम स्थान पर रहे स्टूडेंट ने 96.04 फीसदी व दसवें स्थान वाले ने 94.02 फीसदी, कॉमर्स में पहले स्थान स्टूडेंट ने 98.08 फीसदी और दसवां स्थान वाले ने 94.06 फीसदी जबकि साइंस में प्रथम स्थान पर रहे स्टूडेंट ने 99 फीसदी और दसवें स्थान वाले ने 96.08 फीसदी अंक हासिल किए थे.

यहां देखें टॉपर्स के नाम और अंक

आर्ट्स टॉपर्स

प्रथम : श्रुति कश्यप, 98.2 फीसदी अंक/ शिमला
द्वितीय: सुशांत चौहान, 97.8 फीसदी अंक सिरमौर
तृतीय : आंचल, 97.2 फीसदी अंक, सिरमौर
तृतीय : अमृतांशु, 97.2 फीसदी अंक, शिमला


कॉमर्स टॉपर्स

प्रथम- मेघा गुप्ता- सिरमौर- 97.6 फीसदी
द्वितीय- अंबिका विक्रम- सोलन- 96.8 फीसदी
तृतीय- कनिका शर्मा, हमीरपुर- 96.6 हमीरपुर
तृतीय- कृतिका- ऊना 96.6 फीसदी
तृतीय- सलोनी जोशी- सिरमौर- 96.6 फीसदी
तृतीय : अनामिका, ऊना- 96.6 फीसदी
तृतीय : सिमरन, शिमला, 96.6 फीसदी
तृतीय : निकिता, सिरमौर, 96.6 फीसदी

साइंस टॉपर्स

प्रथम : प्रकाश कुमार, कुल्लू, 99.4 फीसदी
द्वितीय : शुभम जसवाल, ऊना, 99.2 फीसदी
तृतीय : तनीषा, कांगड़ा, 99 फीसदी

ये भी पढ़ें- HPBOSE 12th Result 2020: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम

ये भी पढ़ें- डॉ. मोनिका दे रहीं लोगों को इम्यूनिटी बूस्ट करने की सलाह, कोरोना से बचाव में हो सकती है फायदेमंद

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जमा दो के तीनों संकायों की परीक्षा में 86,633 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 65654 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए और 9391 परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट घोषित किए गए हैं. इस बार परीक्षा परिणाम 76.07 फीसदी रहा. बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा 14.06 फीसदी अधिक है. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट सबसे पहले घोषित किया है.

डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थियों में 43,410 छात्र थे, जिनमें से 31,439 पास हुए हैं, जबकि 42,898 छात्राओं में से 34,215 पास हुई हैं. जमा दो के तीनों संकायों में 83 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है, जिनमें 65 छात्राएं और 18 छात्र शामिल हैं.

वीडियो.

चार साल में बढ़ी जमा दो की पास प्रतिशतता

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो की पास प्रतिशता में चार साल में इजाफा हुआ है. साल 2017 में पास प्रतिशतता 72.89 फीसदी रही थी, जबकि इस साल पास प्रशितता में काफी इजाफा हुआ है और यह प्रतिशतता 76.07 फीसदी पहुंच गई है. साल 2018 में पास प्रतिशतता 70.18 फीसदी थी, जबकि साल 2019 में परीक्षा परिणाम 62.10 फीसदी रहा था.

प्लस टू रिजल्ट में बेटियों का दबदबा बरकरार

स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में भी बेटियों ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. मैट्रिक की मैरिट में भी लड़कियों ने बाजी मारी थी. जमा दो कक्षा की कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस की मेरिट में 83 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है, जिनमें 65 लड़कियां और 18 लड़के शामिल हैं.

सरकारी स्कूलों के 46 स्टूडेंट्स ने पाया मेरिट में स्थान

जमा दो की तीनों विषयों की मेरिट में पहले दस-दस स्थानों पर साइंस के 34, आर्ट्स के 26 और कॉमर्स में 23 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. जमा दो के रिजल्ट की मेरिट सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है.

प्रदेश में 46 सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने मेरिट में जगह बनाई है जबकि 37 स्थान निजी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने हासिल किए हैं. आर्ट्स में 49,878, कॉमर्स में 11,399 और साइंस में 25,356 परीक्षार्थियों सहित कुल 86,633 परीक्षार्थियों ने जमा दो की परीक्षा दी. इनमें से 42,410 छात्र और 42898 छात्राएं शामिल हैं.

साइंस के टॉपर ने हासिल किए 99.04 अंक

आर्ट्स की मेरिट में पहला स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट ने 98.02 फीसदी और दसवां स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट ने 95.06 फीसदी अंक हासिल किए हैं. कॉमर्स में पहले स्थान पर रहे स्टूडेंट ने 97.06 और दसवें स्थान वाले स्टूडेंट ने 95.02 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं जबकि साइंस में पहले स्थान वाले स्टूडेंट ने 99.04 फीसदी और दसवें स्थान पर रहे स्टूडेंट ने 97.06 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

पिछले साल कला संकाय में प्रथम स्थान पर रहे स्टूडेंट ने 96.04 फीसदी व दसवें स्थान वाले ने 94.02 फीसदी, कॉमर्स में पहले स्थान स्टूडेंट ने 98.08 फीसदी और दसवां स्थान वाले ने 94.06 फीसदी जबकि साइंस में प्रथम स्थान पर रहे स्टूडेंट ने 99 फीसदी और दसवें स्थान वाले ने 96.08 फीसदी अंक हासिल किए थे.

यहां देखें टॉपर्स के नाम और अंक

आर्ट्स टॉपर्स

प्रथम : श्रुति कश्यप, 98.2 फीसदी अंक/ शिमला
द्वितीय: सुशांत चौहान, 97.8 फीसदी अंक सिरमौर
तृतीय : आंचल, 97.2 फीसदी अंक, सिरमौर
तृतीय : अमृतांशु, 97.2 फीसदी अंक, शिमला


कॉमर्स टॉपर्स

प्रथम- मेघा गुप्ता- सिरमौर- 97.6 फीसदी
द्वितीय- अंबिका विक्रम- सोलन- 96.8 फीसदी
तृतीय- कनिका शर्मा, हमीरपुर- 96.6 हमीरपुर
तृतीय- कृतिका- ऊना 96.6 फीसदी
तृतीय- सलोनी जोशी- सिरमौर- 96.6 फीसदी
तृतीय : अनामिका, ऊना- 96.6 फीसदी
तृतीय : सिमरन, शिमला, 96.6 फीसदी
तृतीय : निकिता, सिरमौर, 96.6 फीसदी

साइंस टॉपर्स

प्रथम : प्रकाश कुमार, कुल्लू, 99.4 फीसदी
द्वितीय : शुभम जसवाल, ऊना, 99.2 फीसदी
तृतीय : तनीषा, कांगड़ा, 99 फीसदी

ये भी पढ़ें- HPBOSE 12th Result 2020: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम

ये भी पढ़ें- डॉ. मोनिका दे रहीं लोगों को इम्यूनिटी बूस्ट करने की सलाह, कोरोना से बचाव में हो सकती है फायदेमंद

Last Updated : Jun 28, 2020, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.