ETV Bharat / city

कांगड़ा के नूरपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 3500 लीटर अवैध शराब को किया नष्ट

राज्य आबकारी विभाग ने कांगड़ा जिले के नूरपुर में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. विभाग ने अपनी कार्रवाई के दौरान थाना डमटाल के तहत गॉव छन्नी बेल्ली व भद्रोया में दबिश देते हुए लाखों मिलीलीटर कच्ची लाहन को मौके पर नष्ट किया (Illegal liquor destroyed in Nurpur) और दर्जनों घरों में सर्च अभियान भी चलाया. पढ़ें पूरी खबर...

नूरपुर में अवैध शराब को किया नष्ट
नूरपुर में अवैध शराब को किया नष्ट
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 7:35 PM IST

कांगड़ा: राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी (Excise Department action in Nurpur) है. विभाग ने अपनी कार्रवाई के दौरान थाना डमटाल के तहत गॉव छन्नी बेल्ली व भद्रोया में दबिश देते हुए लाखों मिलीलीटर कच्ची लाहन को मौके पर नष्ट किया (Illegal liquor destroyed in Nurpur) और छन्नी भद्रोया के दर्जनों घरों में सर्च अभियान भी चलाया. राज्य कर एवं आबकारी विभाग राजस्व जिला नुरपुर के उपायुक्त टिक्किम ठाकुर के दिशानिर्देश ये कार्रवाई अमल में लाई गई.

इस अभियान के तहत विभाग ने दर्जनों घरों की तलाशी (Excise Department search operation in Nurpur) ली. जिसके बाद भद्रोया गांव के जंगलों में टीम ने सर्च अभियान चलाया और झाड़ियों में छिपा कर रखी गई लाखो मिलीलीटर कच्ची लाहन चार भट्ठियां, प्लास्टिक के ड्रम व कैन इत्यादि में रखा गया शराब बनाने का सामान और अन्य सामग्री को कब्जे में लेकर मौके पर ही नष्ट किया. टीम की दबिश की सूचना मिलते ही नशे का कारोबार करने वाले अधिकतर लोग अपने घरों से भाग खड़े हुए. टीम शक के आधार पर करीब दो दर्जन से अधिक घरों में सर्च अभियान चलाया था. लेकिन टीम को कोई खास सफलता नहीं मिली.

दबिश की सूचना पहले से ही शराब माफियाओं को लग चुकी थी. जिसके कारण नशे का कारोबार करने वाले लोग अपने घरों को छोड़ मौके से भाग खड़े हुए. राज्य कर एवं आबकारी राजस्व विभाग जिला नुरपुर के आयुक्त टिक्किम ठाकुर ने बताया कि विभाग को लगातर मिल रही शिकायतों के आधार पर विभाग ने संयुक्त तौर पर डमटाल सर्कल के तहत छन्नी बेल्ली व भद्रोया गांव में दबिश दी थी. इस दौरान अवैध रुप से बनाई जा रही शराब की खेप को कब्जे में लेकर नष्ट किया गया. उन्होंने कहा कि विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने किया सायर पूजन, मंडी में हर्षोल्लास से मनाया गया सायर उत्सव

कांगड़ा: राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी (Excise Department action in Nurpur) है. विभाग ने अपनी कार्रवाई के दौरान थाना डमटाल के तहत गॉव छन्नी बेल्ली व भद्रोया में दबिश देते हुए लाखों मिलीलीटर कच्ची लाहन को मौके पर नष्ट किया (Illegal liquor destroyed in Nurpur) और छन्नी भद्रोया के दर्जनों घरों में सर्च अभियान भी चलाया. राज्य कर एवं आबकारी विभाग राजस्व जिला नुरपुर के उपायुक्त टिक्किम ठाकुर के दिशानिर्देश ये कार्रवाई अमल में लाई गई.

इस अभियान के तहत विभाग ने दर्जनों घरों की तलाशी (Excise Department search operation in Nurpur) ली. जिसके बाद भद्रोया गांव के जंगलों में टीम ने सर्च अभियान चलाया और झाड़ियों में छिपा कर रखी गई लाखो मिलीलीटर कच्ची लाहन चार भट्ठियां, प्लास्टिक के ड्रम व कैन इत्यादि में रखा गया शराब बनाने का सामान और अन्य सामग्री को कब्जे में लेकर मौके पर ही नष्ट किया. टीम की दबिश की सूचना मिलते ही नशे का कारोबार करने वाले अधिकतर लोग अपने घरों से भाग खड़े हुए. टीम शक के आधार पर करीब दो दर्जन से अधिक घरों में सर्च अभियान चलाया था. लेकिन टीम को कोई खास सफलता नहीं मिली.

दबिश की सूचना पहले से ही शराब माफियाओं को लग चुकी थी. जिसके कारण नशे का कारोबार करने वाले लोग अपने घरों को छोड़ मौके से भाग खड़े हुए. राज्य कर एवं आबकारी राजस्व विभाग जिला नुरपुर के आयुक्त टिक्किम ठाकुर ने बताया कि विभाग को लगातर मिल रही शिकायतों के आधार पर विभाग ने संयुक्त तौर पर डमटाल सर्कल के तहत छन्नी बेल्ली व भद्रोया गांव में दबिश दी थी. इस दौरान अवैध रुप से बनाई जा रही शराब की खेप को कब्जे में लेकर नष्ट किया गया. उन्होंने कहा कि विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने किया सायर पूजन, मंडी में हर्षोल्लास से मनाया गया सायर उत्सव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.