धर्मशाला: जिला प्रशासन ने उपमंडल दंडाधिकारी शशी पाल नेगी के नेतृत्व में नगरोटा बगवां बाजार में एनएच किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की.
एसडीएम से दुकानदारों ने सामान निकलने का दो दिन का समय मांगा है, जिससे एसडीएम ने दुकानदारों को दो दिन का समय दिया है. जिन दुकानों को हटाया गया उनकी यही मांग थी कि अगर हमारी दुकानों को हटाया है तो बाजार के अन्य अवैध कब्जों को भी आज ही हटाया जाए. इसके अलावा पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े लोगों को हटाने से प्रशासन डरता है,जबकि गरीबों को अपनी रोजी-रोटी कमाने से महरूम कर दिया जाता है.
नगर परिषद के ईओ चमन कपूर ने बताया कि रविवार को बाजार में एक बार फिर दुकानदारों को सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए घोषणा करवा कर दुकानदारों को दो दिन का समय दिया गया है. एसडीएम शशि पल नेगी ने कहा कि सभी अपने अवैध कब्जे हटा लें और कोई भी सड़क की नालियों पर समान न रखे .
बता दें कि समय-समय पर नगर परिषद व प्रशासन द्वारा चेतावनी और नोटिस देने के बावजूद भी अवैध कब्जे बरकरार थे. इसके अलावा लंबे समय से शिकायतें प्रशासन तक आ रही थी.