धर्मशाला: चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस को लेकर देश के सभी राज्यों के आला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा के उपमंडल धर्मशाला में भी कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सावधानी बरत रहा है.
बता दें कि कोरोना प्रभावित इलाकों से लौटे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग अपनी नजर बनाए रखे हुए हैं और उन्हें घरों में रहने की सलाह दी गई है. कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जिससे लोग डर रहे हैं.
सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया में जो भी भ्रांतियां फैलाई जा रही है, उसका कोई साइंटिफिक प्रमाण नहीं है. उन्होंने कोरोना वायरस कॉमन वायरल की तरह ही होता है. भारत सरकार की ओर से दिए जा रहे निर्देशों का पालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जानवरों के साथ जिंदगी गुजारने को मजबूर परिवार, नुमाइंदों ने भी नहीं सुनी गुहार
डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि सर्दी जुकाम होने पर लोग नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवाए, क्योंकि ये वायरल इंफेक्शन है और ये किसी को भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि ये वायरल इंफेक्शन वाइल्ड एनिमल से इंसानों में फैलता है और बचाव ही इसका इलाज है.